trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02695143
Home >>BH jamui

Bihar Board 12th Topper: यूट्यूब से बढ़कर किसान की बेटी बनीं टॉपर, हासिल किया 6ठां स्थान

Bihar Board 12th Topper: बिहार के जमुई जिले की बेटी प्राची वर्मा ने आर्ट्स में राज्य में टॉप 10 में छठा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, प्राची ने जिला में टॉप तीन में पहला स्थान सुनिश्चित कर अपना परचम लहराया है.

Advertisement
यूट्यूब से बढ़कर किसान की बेटी बनीं टॉपर, हासिल किया 6ठां स्थान
यूट्यूब से बढ़कर किसान की बेटी बनीं टॉपर, हासिल किया 6ठां स्थान
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 04:03 PM IST
Share

Bihar Board 12th Topper: जमुई: बिहार इंटरमीडिएट 2025 का रिजल्ट बीते दिन मंगलवार, 25 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा जारी कर दिया गया है. बिहार के जमुई जिले की प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा प्राची वर्मा ने आर्ट्स में राज्य में टॉप 10 में छठा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, प्राची ने जिला में टॉप तीन में पहला स्थान सुनिश्चित कर अपना परचम लहराया है. प्राची को 500 में 466 अंक प्राप्त हुए हैं. प्राची के इस सफलता से पूरे विद्यालय गर्व महसूस कर रहा है. प्राची मूल रूप से पड़ोसी जिले के कुंदर गांव निवासी ब्रजेश वर्मा की एकमात्र पुत्री है. 

ये भी पढ़ें: शिक्षक की बेटी अनुप्रिया ने मारी बाजी, चौथे स्थान पर बनीं स्टेट साइंस टॉपर

बता दें कि प्राची ने माध्यमिक शिक्षा ज्ञान निकेतन रेसिडेंशियल स्कूल बरबीघा शेखपुरा से सीबीएसई बोर्ड से प्रथम स्थान प्राप्त किया था. प्राची के पिता ब्रजेश कुमार वर्मा एक साधारण किसान है. माता पूजा वर्मा गृहणी हैं. प्राची ने बताया कि उसकी इच्छा मिनिस्ट्री में जॉइन करना है. 

ये भी पढ़ें: बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर

पढ़ाई के लिए प्राची यूट्यूब का सहारा लेकर दिग्गराज सिंह की थ्योरी और फौरन यूनिवर्सिटी के टीचर द्वारा पढ़ाए गए टिप्स को अपनाकर घर में ही पढ़ाई करती है. प्राची में पढ़ाई के प्रति ललक दिखता है. यहीं, वजह है कि उन्हें ये सफलता मिली है. प्राची के इस सफलता पर पूरा विद्यालय गर्व महसूस कर रहा है. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं को प्राची के इस सफलता से सीख लेना चाहिए. 

इनपुट - अभिषेक निरला के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}