trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02694562
Home >>BH jamui

Bihar Board 12th Topper: शिक्षक की बेटी अनुप्रिया ने मारी बाजी, चौथे स्थान पर बनीं स्टेट साइंस टॉपर

Bihar Board 12th Science Topper: बिहार के जमुई की बेटी अनुप्रिया कुमारी ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 477 अंक लाकर राज्य में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. अनुप्रिया ने अपनी इस सफलता ने परिवार सहित जिले का नाम रौशन किया है. 

Advertisement
शिक्षक की बेटी अनुप्रिया ने मारी बाजी, चौथे स्थान पर बनीं स्टेट साइंस टॉपर
शिक्षक की बेटी अनुप्रिया ने मारी बाजी, चौथे स्थान पर बनीं स्टेट साइंस टॉपर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 09:40 AM IST
Share

Bihar Board 12th Science Topper: जमुई: बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज पंचायत के मानपुर गांव निवासी शिक्षक कृष्ण मुरारी कुमार की पुत्री अनुप्रिया ने इंटर साइंस परीक्षा 2025 में पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है. अनुप्रिया के पिता कृष्ण मुरारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय ऊपर सफा चकाई में शिक्षक के रूप में कार्यरत है. वहीं, अनुप्रिया ने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज से की है. अनुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुओं को दिया है. अनुप्रिया ने कहा शिक्षकों की मदद से उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. बता दें कि अनुप्रिया की माता अलका देवी गृहिणी है. पुत्री की इतनी बड़ी सफलता पर उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी अच्छे अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें: बीड़ी कारोबारी की बेटी रुकैया फातिमा बनी सेकेंड स्टेट टॉपर, UPSC क्रैक करना सपना

उन्होंने आगे कहा कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरी बेटी ने इतना अच्छा अंक प्राप्त किया है. बेटी की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी है. मिली जानकारी के मुताबिक, अनुप्रिया के बड़े भाई आलोक कुमार भी बीपीएससी टीआरई 01 के शिक्षक है. वहीं, अनुप्रिया के छोटे भाई आदित्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. अनुप्रिया अच्छे अंक लाकर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन की है. इसका पूरा श्रेय उसके शिक्षकों को जाता है. 

ये भी पढ़ें: बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर

वहीं, प्लस टू हाई स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि अनुप्रिया बचपन से ही बहुत ब्रिलियंट छात्रा रही है. अनुप्रिया ने विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी. यह बहुत ही अनुशासित छात्रा है. शुरू से ही लगनशील और मेहनती रही है. अनुप्रिया हमेशा नियमित रूप से विद्यालय आती रही है. उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से उसे सम्मानित किया जाएगा. गुरु से लेकर पूरे परिवार और क्षेत्र के लोग अनुप्रिया पर गर्व महसूस कर रहे हैं. वो उसकी प्रशंसा करने का साथ बधाई दे रहे हैं. 

इनपुट - अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}