जमुई: अगर आपका बच्चा क्रिकेट में रुचि दिखा रहा है, बैट या बॉल थामने को लालयित दिखता है तो यह खबर पूरी खबर पढ़ें. हो सकता है कि आपका बच्चा आने वाले समय का विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर वैभव सूर्यवंशी निकले. जी हां, ऐसा जरूर हो सकता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बड़ा मौका देने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने कमर कस ली है.
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने राज्य के सभी जिला कमेटियों को निर्देश दिया है कि हर जिले में ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाए. इससे बिहार के बच्चों को भी क्रिकेट में आगे आने का मौका मिल सकेगा. इसी कड़ी में गुरुवार को जमुई क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर ग्रामीण क्रिकेट लीग की औपचारिक घोषणा की है.
प्रेस वार्ता में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी के निर्देश पर जमुई में भी ग्रामीण क्रिकेट लीग होने जा रहा है. जमुई के ग्रामीण क्रिकेट खिलाड़ियों को अब डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एक बड़ा प्लेटफॉर्म देने जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस लीग को लेकर जिला कमेटी तैयारियों में जुट गई है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इससे संबंधित लिंक भी शेयर किया जा रहा है. इस लिंक के माध्यम से 13 से 23 साल तक के क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई निर्धारित है.
उन्होंने जमुई के क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस लीग में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास करें, ताकि जिले में क्रिकेट को एक नए आयाम तक पहुंचाया जा सके. जमुई जिला क्रिकेट संघ इस लीग को लेकर बेहद उत्साहित है और जल्द ही मैच की तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:दिवाली और छठ पर बिहार जाने के लिए न लें टेंशन, CM नीतीश ने कर दी शानदार व्यवस्था
इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान सहित कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:झारखंड में 96 घंटे होगी भारी बारिश, ठनका और तबाही को लेकर अलर्ट जारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!