Chachi-Bhatija Love Story: जमुई में एक बार फिर चाची और भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने का दूसरा मामला सामने आया है. समाज के साथ पूरा गांव भी शर्मसार हो गया है. यहां टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां का दिल अपने भतीजे पर आ गया और चाची- भतीजा के रिश्ते को तार- तार कर दोनों भागकर देवघर में शादी रचा ली.
इतना ही नहीं सिंदूर देते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया. जो एक बार फिर पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. लोग वायरल तस्वीर और वीडियो को देख आश्चर्य कर रहे हैं. लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. शादी करने के बाद दोनों देवघर से बंगाल चले गए हैं.
दरअसल, महिला की शादी करीब छह वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद महिला को तीन बच्चा भी है. बच्चों का उम्र करीब पांच वर्ष, तीन वर्ष और दो वर्ष है. सबकुछ ठीक- ठाक चल रहा था. इस दौरान कुछ महीने पूर्व तीन बच्चों की मां का अपने पड़ोसी भतीजा पर दिल आ गया. दोनों का मोबाइल पर बातें शुरू हुई है. घर भी आना- जाना होने लगा.
यह भी पढ़ें:सास और दामाद की आ गई एक और लव स्टोरी, पत्नी ने विरोध किया तो...
चाची- भतीजा के रिश्ता की वजह से किसी को शक भी नहीं हुआ. इस दौरान दोनों का प्यार बढ़ता गया और नजदीकियां भी बढ़ गई. साथ जीने मरने की कसमें खा कर सारे रिश्ते- नाते को शर्मसार कर दोनों घर से फरार हो गए और देवघर में पहुंचकर शादी कर ली. जिसकी चर्चा गांव के साथ-साथ पूरे जमुई जिला में तेजी से हो रही है.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:प्यार, धोखा और चाकूबाजी! नगर निगम कर्मी का कई लड़कियों से अफेयर, पत्नी को चाकू मारा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!