trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02709566
Home >>BH jamui

Jamui News: शराब तस्कर से मारपीट करने वाले एमटीएस गोलू कुमार पर गिरी गाज, उत्पाद विभाग का चला हंटर

Jamui News: बिहार के जमुई में शराब तस्कर से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि तस्कर के साथ मारपीट करने वाले उत्पाद विभाग के एमटीएस गोलू कुमार पर एक्शन हुआ है.

Advertisement
शराब तस्कर से मारपीट करने वाले एमटीएस गोली कुमार पर एक्शन
शराब तस्कर से मारपीट करने वाले एमटीएस गोली कुमार पर एक्शन
Shubham Raj|Updated: Apr 08, 2025, 02:12 PM IST
Share

Jamui News: बिहार के जमुई में लंबे अरसे से लग रहे आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार उत्पाद विभाग के एमटीएस गोलू कुमार पर कार्रवाई की गाज गिर गई है. बेल्ट्रान के तहत प्रतिनियुक्त गोलू कुमार को उत्पाद विभाग से हटा दिया गया है. इसके अलावा उत्पाद विभाग के एएसआई रामकैलाश महतो व अन्य उत्पाद सिपाही पर जांच की प्रक्रिया जारी है. उत्पाद विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र भी जारी कर दी गई है. बता दें कि सोमवार को जांच के लिए जमुई पहुंचे उत्पाद विभाग, भागलपुर प्रमंडल के उप आयुक्त राकेश कुमार ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से उत्पाद कर्मियों के बीच दहशत फैली हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में इस जगह है जानवरों की समाधि, जानें किस कवि को था पशुओं से अटूट प्रेम?

दरअसल, परिजनों के अनुसार पांच दिन पहले चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी बिजली चौधरी सहित तीन युवकों को 10.8 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. तीनों को उत्पाद थाना लाने के दौरान सिकंदरा से जमुई रोड में पैसा लेकर दो युवकों को छोड़ दिया गया था, जबकि पैसा नहीं देने की वजह से गोलू कुमार व अन्य उत्पाद कर्मी द्वारा बिजली चौधरी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. जिससे बिजली चौधरी के शरीर पर जख्म के निशान उभर आए थे. इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया था. मारपीट का आरोप एमटीएस गोलू कुमार व अन्य उत्पाद कर्मी पर लगाया गया था. उसके बाद भागलपुर प्रमंडल उत्पाद विभाग के उपआयुक्त राकेश कुमार जांच के लिए उत्पाद थाना पहुंचे, जहां उत्पाद विभाग की टीम में शामिल कर्मियों और पीड़ित बिजली चौधरी की मां व पत्नी से पूछताछ की. 

इस दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए एमटीएस गोलू कुमार को हटा दिया गया और अन्य कर्मी पर जांच की जा रही है. वहीं बिजली चौधरी को लेकर उपायुक्त ने कहा कि बिजली चौधरी पर 2017 से ही शराब बेचने का मामला दर्द है, जबकि आर्म्स एक्ट का भी मामला पहले से पुलिस के द्वारा दर्ज किया जा चुका है. उसके साथ मारपीट नहीं की गई थी, बल्कि गाड़ी में बिठाने के दौरान उसे गाड़ी से चोट लगी है. हालांकि सूत्रों की माने तो गोलू कुमार पर कार्रवाई के बाद बाकी अन्य सरकारी कर्मियों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. संभवत बचा भी लिया गया है और जांच के नाम पर खाना पूर्ति की गई है. पीड़ित परिवार को मीडिया से बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी से उसे छोड़ा गया ताकि कोई विभाग के खिलाफ कोई बयान ना दे पाए.

इनपुट- अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}