Jamui News: मुंगेर प्रक्षेत्र के पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने जमुई के चकाई डाक बंगला में शुक्रवार को प्रेस वार्ता करके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सरकारी दस्तावेज एवं खतियान दिखाते हुए बताया कि बामदह पंचायत के नावाडीह मौज खाता संख्या 15 खसरा 1119 रखवा एक एकड़ 12 डिसमिल गैर मजूरवा खास की जमीन है. जिसे गैर कानूनी तरीके से एक डालमिया नाम के व्यक्ति से अपनी पत्नी सपना सिंह के नाम पर रजिस्ट्री करवा लिए. जबकि इस तरह के जमीन की खरीद बिक्री एवं राजस्व रसीद कटना 2019 से ही बंद हैं.
यह भी पढ़ें: 'बर्बादी के 20 साल...', सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर तेजस्वी का निशाना
उन्होंने कहा कि इस बाबत सूचना के अधिकार के तहत 12 दिसंबर 2022 को अंचलाधिकारी चकाई से सूचना मांगी गई थी. जिसमें भी उन्होंने बताया था कि यह गैर मजरूवा खास की जमीन है. इसका खतियान भी जमुई अभिलेखागार से सत्यापित प्रति निकलवाया गया. उसमें भी यह जमीन गैर मजरुबा खास ही दर्ज है. उसे और संवैधानिक तरीके से पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पत्नी सपना सिंह के नाम पर पहले निबंधन कराया और अब दाखिल खारिज भी अपनी पत्नी के नाम पर कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और सरकारी जमीन को हड़पने का साजिश है.
यह भी पढ़ें: 'थाना अध्यक्ष ने घर बुलाया और मेरा रेप कर दिया', विधवा महिला ने लगाया आरोप
यह मामला वर्तमान में जिलाधिकारी जमुई के न्यायालय में लंबित है. बावजूद इसके एडीएम के आदेश पर अंचल अधिकारी चकाई ने पद से प्रभावित होकर जमीन का दाखिल खारिज और रसीद काटने का काम किया है. यदि इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो जल्द ही पूरे मामले को न्यायालय में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह जब से मंत्री बने हैं, तब से चकाई के सरकारी जमीन पर उनकी टेढ़ी नजर है. इसके पूर्व में भी इन्होंने रामचंद्रडीह पंचायत के गुड़ियाडीह गांव के पास एक बेनामी संपत्ति 100 एकड़ का रजिस्ट्री किसी फर्जी व्यक्ति के नाम पर करवाया है. जल्द ही इस मामले का भी खुलासा किया जाएगा. यहां के रैयत इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. मौके पर जदयू नेता बिंदेश्वरी वर्मा, गोपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
इनपुट- अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!