जमुई: बिहार की जमुई जिला पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय हनीट्रैप मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में पुलिस ने हरियाणा के हंसी जिला के थाना नरौंद क्षेत्र से लापता युवक प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की गुमशुदगी मामले का भी सफल उद्भेदन करते हुए कहा कि उसकी हत्या कर दी गई है. जमुई के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि हरियाणा के हांसी जिले के नरौंद थाने में दर्ज कांड संख्या-15/2025 में लापता युवक प्रीत टंडन की गुमशुदगी मामले की जांच में मदद करने को लेकर हरियाणा पुलिस ने 25 जून को एक आवेदन दिया था.
इस मामले में सहयोग के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें जमुई की जिला तकनीकी टीम और हरियाणा पुलिस के अधिकारी शामिल थे. तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच में पता चला कि प्रीत टंडन की हत्या मुंगेर के कासिम बाजार में कर दी गई है. जांच में पाया गया कि मृतक का अवैध संबंध प्रिया भारती नाम की एक महिला से था. महिला ने मृतक से पांच लाख रुपए लिए थे. मृतक ने जब पैसे वापस मांगे तब टालमटोल किया गया.
इस दौरान मृतक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. लगातार धमकी से परेशान प्रिया ने अपने पति राजेन्द्र उर्फ राजू शर्मा, देवर धर्मेन्द्र शर्मा, भाई पियूष कुमार और ममेरे भाई सुमित कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और युवक को हरियाणा से मुंगेर मिलने के लिए बुलाया. जब युवक मुंगेर आ गया तब सभी लोग दो जनवरी को मुंगेर पहुंचे और कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित जेआरएस कॉलेज के पीछे युवक की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- राजद द्वारा कांग्रेस को 40 सीट का ऑफर, सांसद तारिक अनवर ने बताया अफवाह
इस मामले की प्राथमिकी कासिम बाजार थाने में दर्ज है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल अगहरा गांव निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!