trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02734855
Home >>BH jamui

Vaibhav Suryavanshi Century: जमुई में जमकर आतिशबाजी... लोगों में खुशी का माहौल, वैभव के शतक पर जोरदार जश्न

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: 14 साल की उम्र में अपनी बैटिंग से तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अब आईपीएल के दूसरे गेंदबाजों को खुला चैलेंज दे दिया है. गुजरात के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोकने के बाद जमुई में जश्न का माहौल है.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी के शतक पर जमुई में जश्न
वैभव सूर्यवंशी के शतक पर जमुई में जश्न
Shubham Raj|Updated: Apr 29, 2025, 09:43 AM IST
Share

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की आज देशभर में चर्चा हो रही है. महज 14 साल के क्रिकेटर वेभव ने आईपीएल वो कमाल कर दिखाया, जो अच्छे-अच्छे खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं. दरअसल, छक्के से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. बताते चले वैभव ने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर कमाल कर दिया है. जिसके बाद से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के जमुई जिले में भी वैभव सूर्यवंशी के शतक का जबरदस्त जश्न मनाया गया. जहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की है.

यह भी पढ़ें: छक्के से डेब्यू और अब तूफानी शतक, बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास

बता दें कि 14 साल की उम्र में अपनी बैटिंग से तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अब आईपीएल के दूसरे गेंदबाजों को खुला चैलेंज दे दिया है. गुजरात के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोकने के बाद जमुई में भी जश्न का माहौल है. वहीं इसको लेकर जमुई के क्रिकेट प्रेमियों ने महीसोड़ी चौक पर आतिशबाजी की और वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है. इसको लेकर जदयू के युवा जिला अध्यक्ष सोनू रावत ने अपने खेल प्रेमी साथियों के साथ मिलकर जमकर आतिशबाजी की.

इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से धुआंधार पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी राजस्थान की ओर से खेलते हुए 35 बॉल में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. ऐसे में उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच में एक बिहारी सौ पर भारी होता है. दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्कों के दम पर सेंचुरी लगाई. उनकी इस सेंचुरी की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स ने 209 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से चेज़ कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह तूफानी सेंचुरी लगाई है.

इनपुट- अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}