Bihar News: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गए. विवाद की जड़ एक महिला द्वारा अपने पति और मां के बीच कथित अवैध संबंध का आरोप बताया जा रहा है.
पीड़िता गुलफसा खातून ने आरोप लगाया कि उसके पति मोहम्मद चांद का उसकी मां फिरोजा खातून के साथ अवैध संबंध है. गुलफसा ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी शादी बाबूडीह गांव निवासी मोहम्मद चांद से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन हाल के महीनों में पति के व्यवहार में बदलाव देखा गया.
गुलफसा खातून ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उसने अपने पति को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद वह ससुराल छोड़ मायके आ गई. इसी विवाद को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई.
घटना में गुलफसा खातून, उनके पिता मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद साबिर, फरजाना खातून और मोहम्मद एजाज घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:प्यार, धोखा और चाकूबाजी! नगर निगम कर्मी का कई लड़कियों से अफेयर, पत्नी को चाकू मारा
घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित ससुराल पक्ष वालों ने थाना में मारपीट का आवेदन दिया है. FIR दर्ज कर ली गई है. मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:6 क्रिमिनल्स...9 घंटे और पुलिस का एक्शन, धर लिए गए किडनैपर्स
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!