trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02406653
Home >>BH jamui

Jamui Indian Oil: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बड़े स्कैम का खुलासा, टैंकर की सील तोड़कर निकाल लिया जाता है पेट्रोल डीजल!

Jamui News: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बड़े स्कैम का खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, टैंकर से ही सील तोड़कर ही पेट्रोल-डीजल निकाल लिया जाता है और उस टैंकर को फिर सील कर दिया जाता है. पंप चालक ने ही इसका खुलासा किया है. 

Advertisement
Jamui Indian Oil: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बड़े स्कैम का खुलासा, टैंकर की सील तोड़कर निकाल लिया जाता है पेट्रोल डीजल!
Jamui Indian Oil: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बड़े स्कैम का खुलासा, टैंकर की सील तोड़कर निकाल लिया जाता है पेट्रोल डीजल!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 30, 2024, 11:16 AM IST
Share

जमुई: Jamui News: आपने कई तरह के फ्रॉड को तो देखा ही होगा, कई तरह की चोरी की वारदात को भी देखा और सुना होगा. लेकिन आज हम ऐसे ही बड़े स्कैम का खुलासा करने जा रहे हैं जिसे खुद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कर्मी के द्वारा कंपनी को चूना लगाया जा रहा है और इस तरह से पेट्रोल डीजल के डीलर और पंप मालिक को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. लेकिन कंपनी के द्वारा बनाए गए नियम कानून और कायदे के बीच पंप मालिक बंधे होते हैं. जिस वजह से कोई मुंह खोलना भी उचित नहीं समझता है.  

सभी पेट्रोल पंप वाले के साथ ऐसी घटना होती है, लेकिन आज उसका एक पंप मालिक ने काफी हिम्मत जुटाकर इसका खुलासा किया है. हम बात कर रहे हैं जमुई जिले के खैरा प्रखंड के मांगो बंदर के पास मां महेश्वरी पेट्रोलियम की. जिसके प्रोपराइटर शैलेंद्र भगत तेल कंपनी के द्वारा किस तरह से डीलरों को लूटा जा रहा है, जिसका खुलासा किया है. 

यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2024: गया पितृपक्ष मेले में भीड़ से नहीं होगी परेशानी, प्रबंधन के लिए डीएम ने बनाई रणनीति

उन्होंने बताया कि 23 तारीख को मेरे पंप पर एक टैंकर आया. जिसे मैं विधिवत जांच किया. जिसमें मुझे डाउट फिल हुआ और इसकी सूचना मैंने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी के लोगों को दी. उसके बाद एक टीम आई और इसकी जांच की. इसके बाद जांच रिपोर्ट पर मुझसे साइन नहीं कराया गया और प्रोटोकॉल का हवाला देकर चले गए. टैंकर में जो डिजिटल लॉक होता है वो तो है, लेकिन कई जगह से टैंकर को ओपन किया गया है और तेल निकाल कर फिर से दूसरी बार सील कर दिया गया है.

अमूमन ऐसी घटना हर पंप मालिक के साथ होती है, लेकिन कोई अपना मुंह नहीं खोलता है. 12000 लीटर में 200/300 लीटर कम तेल मिल रहा है. वहीं 08,05,24 की 7 हजार लीटर में 113 लीटर 26,05,2024 को 8000 लीटर में लगभग 112 लीटर कम तेल आया. इसी तरह प्रत्येक ट्रिप में तेल कम दिया जा रहा है और कंपनी के द्वारा शॉर्टेज दिखाने का प्रोटोकॉल तो बनाया गया है. जिसमें शॉर्टेज हम लोगों के द्वारा दिखाया जाता है, लेकिन उसका पैसा हम लोगों को नहीं मिलता है और लगातार हम लोग को हर ट्रिप में 200/300 लीटर डीजल पेट्रोल कम मिलता है. जिसका खामियाजा हम लोग को भुगतना पड़ता है ओर उसके द्वारा पेट्रोल पंप मालिक को ही दोषी ठहराया जाता है.

मजे की बात तो यह है कि इस पूरे मामले में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मार्केटिंग हेड को जब टैंकर ड्राइवर के द्वारा सूचना दी गई थी पूरे मामले में मीडिया का हस्तक्षेप हो रहा है उसके बाद मार्केटिंग हेड सर्वेश के द्वारा पंप संचालक को ही धमकाया जाने लगा कि अगर इस मैटर को आप मीडिया के सामने रखेंगे तो आपके पंप को बंद कर दिया जाएगा. किसी भी हाल में यह पूरा मैटर मीडिया में जाना नहीं चाहिए.

वहीं टैंकर चालक परवेज खान का कहना है कि तीन-चार दिन से लगातार पेट्रोल को चेक किया जा रहा है बार-बार टैंकर को खोला जा रहा है जिसके वजह से कुछ पेट्रोल कम हुआ है, लेकिन डीजल कम नहीं हुआ है. वहीं पूरे मामले में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मार्केटिंग हेड सर्वेश का कहना है कि मीडिया को जवाब देने के लिए हम जिम्मेदार नहीं है. आप चिट्ठी भेज दीजिए मैं उसका जवाब दे दूंगा.
इनपुट- अभिषेक निराला, जमुई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}