trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02721583
Home >>BH jamui

Jamui News: 36 घंटे बाद मिला नाबालिग का शव, दोस्तों के साथ गया था डैम में नहाने

Jamui News: बिहार के जमुई में एक नाबालिग लड़के की कुंडघाट डैम में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है, जिसके शव को SDRF की टीम ने 36 घंटे बाद बरामद किया गया है.   

Advertisement
डैम में डूबा नाबालिग
डैम में डूबा नाबालिग
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 18, 2025, 12:15 PM IST
Share

Jamui News: बिहार के जमुई जिले में एक नाबालिग लड़के की डैम में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल, आज से दो दिन पहले 16 अप्रैल को करीब 4 बजे शाम में सिकंदरा के नवाब टोली के 8 से 10 युवक कुंडघाट डैम लछुआड़ गए थे. जहां नहाने के दौरान एक लड़का डैम के गहरे पानी में डूब गया था, जिसके बाद उसकी मौत होने की बात कही गई. घटना के करीब 36 घंटे बाद लड़के के शव को काफी मशक्कत के बाद आज SDRF की टीम ने डैम से बरामद किया है. मृतक की पहचान सिकंदरा नवाब टोली निवासी गुलजार खान के 16 वर्षीय पुत्र अकरम खान के रूप में की गई है. डूबने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शव को निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद इसकी सूचना लछुआड़ थाना को दी गई.

ये भी पढ़ें: बुआ ने बेटी की शादी में नहीं बुलाया, तो बहन ने कर लिया सुसाइड, पिता बम ब्लास्ट आरोपी

लछुआड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF को इसकी सूचना दी. SDRF की टीम कल सुबह मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई थी. काफी मशक्कत के बाद आज लगभग 36 घंटे बाद नाबालिग के शव को डैम से बरामद किया गया है. शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. 

ये भी पढ़ें: पहले गर्दन तोड़ी, फिर तोड़ा हाथ और मार दी 5 गोली, नाई की हत्या से हिल गया नालंदा

इधर घटना को लेकर लछुआड़ थाना प्रभारी उपेंद्र पाठक ने बताया कि 16 अप्रैल को ही एक लड़का डैम में नहाने के दौरान डूब गया था. SDRF की टीम कल सुबह से ही शव की तलाश में जुटी थी. आज सुबह मृतक लड़के के शव को SDRF की टीम ने काफी मशक्कत के बाद निकाला. मृतक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद नाबालिग के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इधर इस दुखद घटना के बाद सिकंदरा शहर में सन्नाटा पसर गया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

इनपुट - अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}