Chachi-Bhatija Ki Prem Kahani: जमुई जिले के सिकरहीया गांव में शुक्रवार (20 जून) को कुछ ऐसा हुआ, जो रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर गया. एक चाची ने रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक से शादी कर ली और वो भी मंदिर में. शादी के वक्त महिला का पति भी वहां मौजूद था. आप सोचिए, जब पति के सामने उसकी पत्नी की मांगों में कोई दूसरा व्यक्ति सिंदूर भरे तो उसे कैसा लगेगा. हालांकि पति ने कोई ऐतराज नहीं जताया और कहा कि उसे जहां खुशी मिले, वहां रहे. पत्नी ने इस दौरान प्रताड़ना का भी आरोप लगाया, लेकिन पति ने उल्टे पत्नी पर उसकी मां और बेटी से गलत व्यवहार करने की बात कही. इस पूरे वाकये में एक ऐसी बात भी हुई, जो आयुषी के रवैये पर सवाल खड़ा करती है. आयुषी ने पहले पति से हुई बेटी से कोई संबंध न रखने की बात कही. आखिर कोई मां ऐसी बात कैसे बोल सकती है?
बताया जा रहा है कि 2021 में आयुषी की पहली शादी विशाल दुबे से हुई थी. दोनों को एक बेटी भी है, जिसकी उम्र अब 4 साल हो चुकी है. शादी के कुछ समय बाद बताया जा रहा है कि आयुषी का पड़ोस के सचिन दुबे से अफेयर शुरू हो गया. सचिन दुबे रिश्ते में आयुषी का भतीजा लगता है. 15 जून को पति और बच्ची को छोड़कर आयुषी सचिन के साथ घर से भाग गई थी. विशाल दुबे ने टाउन थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी. मामले की जांच के दौरान प्रेमी और प्रेमिका सामने आए और गांव के ही शिव मंदिर में दर्जनों ग्रामीणों और विशाल दुबे की मौजूदगी में शादी कर ली. आयुषी ने अपने पहले पति विशाल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है और अब उसका पूर्व पति और बच्ची से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. आयुषी ने कहा, 'मैंने अपनी बेटी विशाल को सौंप दी है और अब सिर्फ सचिन के साथ अपना जीवन बिताना चाहती हूं.'
ये भी पढ़ें- चाचा के सामने भतीजे ने चाची की मांग भर दी, जमुई में रिपीट हुई वैशाली वाली स्टोरी
सचिन दुबे ने भी इस विवाह से खुशी जताते हुए कहा, 'हमदोनों दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अब इसे एक नाम मिल गया है और मैं आयुषी को जीवन भर खुश रखूंगा.' वहीं, आयुषी के पहले पति विशाल दुबे ने कहा, "मेरी पत्नी की खुशी इसी में है तो मैं उन्हें जाने से नहीं रोकूंगा. हालांकि, उसने जो प्रताड़ना का आरोप लगाया है, वह झूठा है. उल्टा पत्नी ही मेरी बेटी और मां से दुर्व्यवहार करती थी.' विशाल ने बताया कि पहले भी आयुषी के प्रेम-प्रसंगों का मामला महिला थाने तक गया था, लेकिन वह समझौते के बाद भी साथ नहीं रहना चाहती थी. उन्होंने कहा, 'आज से उसकी जिम्मेदारी अब सचिन की है.' इस घटना के बाद पूरे गांव में इस रिश्ते को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!