Jamui Chachi Bhatije Love Sotry: बिहार के जमुई जिले की चाची-भतीजे की प्रेम कहानी अभी तक सुर्खियों में है. चाची आयुषी के सिर पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि उसने अपने पति विशाल दुबे और 3 साल की बच्ची को छोड़कर पड़ोसी भतीजे सचिन दुबे संग शादी रचा ली. अब चाची अपने नए पति के साथ हनीमून पर जाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, वह मीडिया से काफी नाराज है. एक चैनल से बातचीत में आयुषी ने सचिन संग हनीमून को लेकर खुलकर बात की. उसने कहा कि हमें कोई जीने देगा फिर तो हम हनीमून पर जाएंगे.
आयुषी ने आगे कहा कि अगर लोग ज्यादा परेशान करेंगे तो हम लोग जहर खाकर सो जाएंगे और मर जाएंगे. इसके बाद जिसे फंसना होगा फंसेगा. हम कभी मरने के लिए नहीं सोचते हैं, लेकिन अगर वो लोग तंग करेंगे तो हम क्या करेंगे. बता दें कि चाची-भतीजे के बीच प्रेम-प्रसंग का यह मामला जमुई जिले के सिकरिया गांव का है. यहां 24 वर्षीय आयुषी कुमारी ने हाल ही में अपने पति और बच्ची को छोड़ प्रेमी भतीजे सचिन दुबे से शादी रचा ली थी. सचिन ने गांव के मंदिर में ही प्रेमिका चाची की मांग में सिंदूर डाला था. इस दौरान आयुषी का पति भी वहां मौजूद था.
ये भी पढ़ें- Chachi-Bhatija Love Story: चाची और भतीजे की शादी का नया वाला वीडियो देखिए
बता दें कि आयुषी की साल 2021 में विशाल कुमार दुबे संग शादी हुई थी. उसकी तीन साल की एक बेटी भी है. एक साल से आयुषी का लव अफेयर पति के भतीजे सचिन से चल रहा था. आयुषी के अनुसार, जब उसकी पहली शादी हुई थी तो वह 18 साल की थी. अभी उसकी उम्र 22 है. आयुषी ने कहा कि उस समय मेरे माता-पिता ने जिससे शादी तय की उससे मेरी शादी हो गई. उसने अपने पति और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!