Bihar Crime: जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक मोबाइल कंपनी के स्टाफ को मोबाइल दुकानदार ने मुंह में गोली मार दी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना बोधवन तालाब के नजदीक ओप्पो मोबाइल कंपनी में कार्यरत एक युवक के साथ हुई है, जहां मोबाइल दुकानदार ने डिस्ट्रीब्यूटर लेनदेन को लेकर हुए विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से उसके मुंह में गोली मार दी. घटना के बाद दुकानदार और उसके सहयोगियों के द्वारा चोरी छिपे प्राइवेट नर्सिंग होम से स्टाफ को इलाज के बाद पटना ले जाया गया, जहां व्यक्ति के मुंह के जबड़े में गोली फंसे होने की बात सामने आ रही है. घायल ओप्पो मोबाइल कंपनी के स्टाफ की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर निवासी गौतम प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं, राकेश कुमार ने पटना पाटलिपुत्र पुलिस के समक्ष दिए गए फर्द ब्यान में बताया कि में जमुई के बोधवन तालाब स्थित सूरज टाइम सेंटर में ओप्पो कंपनी में टीएसएम (टेरिटोरील सेल्स मैनेजर) के पद पर कार्यरत हूं.
ये भी पढ़ें: कन्हैया पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष- अच्छे वक्ताओं को जनहित के मुद्दे से जोड़ते
25 मार्च को जमुई आया था, जहां सूरज टाइम सेंटर के नाम से प्रसिद्ध मोबाइल दुकान के मालिक सूरज साह ने अपने बोधवन तालाब स्थित अपने दुकान पर बुलाया और पहले से ही वहां सूरज साह, पंकज साह और उसके पिता शंकर प्रसाद साह,उनकी मां मीणा देवी और उसके भाई पंकज साह, भाभी ज्योति कुमारी और 5 से 6 अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थे. वहीं, मुझे बिना कुछ बताए सभी लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. पंकज साह ने कहा कि आज तुम्हारा जीवन लीला समाप्त कर देता हूं और अपने लाइसेंसी पिस्टल से मेरे मुंह में गोली मार दी. गोली मेरे जबड़े में फंसा हुआ है. पंकज कुमार के द्वारा ही मुझे पटना कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित मॉडर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद जब मेरी पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो वह पहुंची और मेरा बेहतर इलाज के लिए पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: पति को छोड़ सहेली संग फरार हुई वर्षा, 15 दिनों से लापता, समलैंगिक संबंध का मामला
वहीं, पूरे मामले को लेकर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि घटना 25 तारीख की है, जिसमें वीरपुर सुपौल जिला निवासी राकेश कुमार जो कि ओप्पो की कंपनी में काम करते हैं, उन्हें जमुई में ओप्पो कंपनी के दुकानदार के द्वारा गोली मारने की बात सामने आ रही है. घटना के दिन उन्हें बिना बताए इलाज के लिए पटना के रूबन अस्पताल ले जाया गया है. हम लोगों को जानकारी हुई तब पाटलिपुत्र थाना की पुलिस के सहयोग से फर्द अभियान लिया गया है. वहीं, फर्द ब्यान के आधार पर ही पंकज कुमार और सूरज कुमार सहित कुछ लोगों पर FIR दर्ज की गई है. अपराधी इस तरह से घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हम लोगों ने चुनौती को स्वीकार किया है और जो भी लोग इस मामले में शामिल हैं, वह बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हथियार उनका लाइसेंसी हैइसकी भी जांच की जा रही है और लाइसेंस रद्द किया जाएगा.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!