Bihar Crime: जमुई: इन दोनों प्रेम विवाह नासूर बनता जा रहा है. आए दिन अलग-अलग तरह की खबरें लोगों को हैरत में डाल रही है. आज के इस देखा-देखी की दुनिया में लोग प्रेम विवाह तो खुशी-खुशी कर लेते हैं, लेकिन कुछ समय शादी सही सलामत चलने के बाद उन पर से प्यार का बुखार उतर जा रहा है. इसके बाद घर का विवाद सड़क पर पहुंच जा रहा है. ऐसा ही एक और हैरान करने वाला मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां पति अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा. यहां बड़ी बात यह है कि दोनों का प्रेम विवाह महज 7 महीने पहले ही हुआ था. दरअसल, झाझा थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव निवासी 19 वर्षीय रिमझिम अपनी मां सुनती देवी के साथ समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी मदन कुमार आनंद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. रिमझिम ने आवेदन देते हुए बताया कि उसकी शादी गांव के ही शंकर साह के पुत्र रवि कुमार से 13 अक्टूबर 2024 को प्रेम-प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज के माध्यम से हुई थी.
ये भी पढ़ें: 5 नाबालिग बच्चों को उठाया और लेकर जा रहे थे दूसरे राज्य, RPF ने धर दबोचा
वहीं, शादी के दो महीने बाद से ही पति रवि कुमार और उसके परिवार वाले उसके साथ मारपीट करने लगे. उन लोगों के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. हालात से तंग आकर वह जनवरी में अपने मायके लौट आई और अब वहीं रह रही है. पीड़िता का कहना है कि उसके परिजनों ने कई बार पंचायत और स्थानीय लोगों के माध्यम से ससुराल पक्ष से सुलह की कोशिश की, लेकिन रवि और उसके परिवार ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. वहीं, रिमझिम ने आगे बताया कि शादी के दौरान कोर्ट परिसर में दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद थे. उसकी मां सुनती देवी और सास उषा देवी ने शादी की गवाही भी दी थी.
ये भी पढ़ें: पैसों को लेकर छिड़ा विवाद, नशे में धुत बेटे ने बाप को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट
बता दें कि इस समय रिमझिम पांच महीने की गर्भवती है. उसका कहना है कि ससुराल वाले मेरा जबरन गर्भपात कराने के लिए धमका रहे हैं. सबसे गंभीर आरोप यह है कि रवि अब दूसरी लड़की से 30 अप्रैल को शादी करने जा रहा है. पीड़िता ने एसपी से उचित कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है. इस दौरान रिमझिम की मां सुनती देवी ने भी कहा कि करीब सात महीने पहले दोनों परिवारों की रजामंदी से इनकी शादी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि रवि का परिवार गांव में दबंगई करता है और अब बेटी को रखने के बदले 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है, जो कि उनके लिए देना संभव नहीं है.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!