Jamui News: बिहार के लखीसराय जिले से गुरु-शिष्या प्रेमी जोड़े ने जमुई के एक मंदिर में पहुंचकर सात जन्मों का साथ निभाने के लिए सात फेरे ले लिया है. इस प्रेमी जोड़े की रियल-लाइफ प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि गुरु शिष्या प्रेमी जोड़े की ये प्रेम कहानी एक ट्यूशन क्लास से शुरू हुई और फिर 4 साल बाद वो लखीसराय से भागकर जमुई जिले के गिद्धौर थाना पहुंच गई. गिद्धौर थाना पहुंचकर दोनों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार से शादी करने की बात बताई. फिर दोनों के परिजन को बुलाया गया. वहीं, थाना पहुंचे दोनों के परिजनों ने साफ कहा कि यह दोनों क्या करेंगे हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है. फिर क्या था पुलिस की उपस्थिति में ही गिद्धौर के पंच मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, गुरु-शिष्य के 4 साल के प्यार मोहब्बत का रिश्ता सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए रात के अंधेरे में एक दूजे के हो गए.
ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में गोली मारकर सफाई कर्मी की हत्या, परिजनों से मिलने पहुंचे JDU विधायक
मंदिर में विवाह के समय मौजूद अन्य दंपतियों ने दोनों को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद दोनों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और एक साथ जीवन की नई शुरुआत के लिए आगे बढ़ गए. इस प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, लखीसराय जिले के अगैया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय रामप्रवेश कुमार प्राइवेट ट्यूशन चलाते हैं. जो गुलनी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योति कुमारी को ट्यूशन देते थे. दोनों की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी, तब ज्योति इंटर की छात्रा थी. पढ़ने-पढ़ाने के दौरान पहले गुरु-शिष्या का यह रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती में बदला और फिर वही दोस्ती गहरे प्रेम में तब्दील हुई. ज्योति रामप्रवेश के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी.
जानकारी के अनुसार, गुरु जी से लव अफेयर के बारे में शिष्या के परिवार वालों को पता चला, तो परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. शिष्या की शादी 6 मई को होने वाली थी. शादी की सारी तैयारियां भी कर ली गई थी. टेंट, पंडाल और गाजियाबाद की व्यवस्था भी टाइट हो गई थी. इससे पहले ही प्रेमी गुरु और प्रेमिका शिष्या दोनों घर से भाग गए. जब परिवारों से रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली, तो दोनों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खुद ही कदम उठाया. परिवार वालों ने जब युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी, तो प्राइवेट ट्यूटर रामप्रवेश कुमार छात्रा ज्योति को लेकर फरार हो गए और शादी कर ली.
ये भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी को बताया मौसेरा भाई, बुलाया ससुराल, किया गंगा काम, फिर...
शादी के बाद नवविवाहिता ज्योति ने कहा, हम दोनों बालिग है और पिछले चार साल से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं. हमने अपनी मर्जी से शादी की है. वहीं, रामप्रवेश कुमार ने भी बताया कि यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है. इसमें किसी तरह की कोई जोर-जबरदस्ती नहीं हुई है. थाना प्रभारी पंकज कुमार के अनुसार, काफी समझाने के बावजूद जब दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे, तो पुलिस की मौजूदगी में गिद्धौर के प्रसिद्ध पंच मंदिर में उनका विवाह संपन्न कराया गया. वहीं, पूरे मामले को लेकर गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमिका गुरु शिष्य है और दोनों मेरे थाना आए और कहा हम लोग दोनों बालिग है शादी करना चाहते हैं. वहीं, हम लोगों के द्वारा दोनों के परिजन को सूचित किया गया. सूचना के बाद पहुंचे दोनों के परिजनों ने कहा कि शादी करें ये लोग मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. फिर पंच मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई है और दोनों खुशी-खुशी अपने घर चले गए.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!