Jamui News: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने जब पत्नी को लौंडा नाच देखने ने मना किया, तो पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. यह घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव की है. जहां कल देर रात पति ने पत्नी को लौंडा नाच देखने से रोका, तो पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि, कुएं में पानी कम रहने के कारण पत्नी की जान बच गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पति राजेंद्र तूरी देर रात झाझा से काम कर लौटा था, तो उन्होंने देखा कि गांव के ही तांती टोला में लौंडा नाच का कार्यक्रम हो रहा है. नजदीक आने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी नंदिनी देवी भी नाच का लुत्फ उठा रही है. पत्नी को लौंडा नाच देखते हुए देखकर पति को गुस्सा आ गया. इसी से नाराज होकर पति ने पत्नी को खूब डांट फटकार लगाई. सैकड़ों लोगों के बीच डांट-फटकार सुनकर पत्नी नंदिनी गुस्से में घर चली आई, जिसके पीछे-पीछे पति भी घर वापस लौट आया. घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया, जिसके बाद नंदिनी ने गुस्से में घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में बनी बिहार की पहला फिल्म सिटी,मुंबई से पहुंचे कलाकारों ने शुरू की शूटिंग
गनीमत रही कि कुआं में पानी कम था, लेकिन कुआं काफी गहरा था. जिसके कारण नंदिनी की जान तो बच गई, लेकिन नंदिनी को शरीर और सिर में गंभीर चोटें आई है. वहीं, पत्नी के कुएं में कूदने के बाद पति ने शोर मचाकर अगल-बगल के स्थानीय लोगों को जुटाया. जिसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद पत्नी को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में घुस बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कुएं से निकलने के बाद पत्नी दर्द से कराह रही रही थी. पति तुरंत पत्नी को स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर गया और इलाज करवाया. जब इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो आनन-फानन में नंदनी की मां और पिता आज सुबह उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. वहीं, पूरे मामले को लेकर मलयपुर थाना की पुलिस जांच करने की बात कह रही है. बता दें कि इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!