Jamui KKM College: जमुई केकेएम महाविद्यालय की अतिथि शिक्षिका डॉ. प्रीति कुमारी ने कॉलेज प्राचार्य, नियमित और अतिथि शिक्षक, लेखपाल रविश कुमार सिंह उर्फ डुगडुग सिंह और शिक्षिका स्वेता सिंह पर मानसिक प्रताड़ना, धमकी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. 21 मई, 2025 दिन बुधवार को वह दर्जनों छात्रों के साथ समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा को आवेदन सौंपा और सुरक्षा की मांग की.
डॉ. प्रीति का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश रची जा रही है. साथ ही लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जान से मारने की धमकी तक दी गई है. शिक्षिका ने पूर्व अकाउंटेंट रविश कुमार पर आरोप लगाया कि उनसे कहा गया कि दूसरे शिक्षकों की तरह क्लास मैनेज कर लीजिए, और इसके बदले 20,000 रुपए की मांग की गई.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज में पढ़ाने के कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है. छात्रों को भी परेशान किया जा रहा है. उनके अनुसार, उन्हें फर्जी कामों के लिए जबरन दबाव में लाया जा रहा है.
इतिहास विभाग के एचओडी डॉ. सत्यता प्रकाश पर भी शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डॉ. प्रकाश उन्हें कॉलेज समय के बाद बुलाते हैं और विरोध करने पर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके फंसाने की कोशिश की गई.
यह भी पढ़ें:'लाइट, कैमरा, एक्शन...', बिहार फिल्मों की शूटिंग का बना नया हॉटस्पॉट
डॉ. प्रीति ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति और महिला आयोग को भी पत्र के माध्यम से दी है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपने और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही साक्ष्य के रूप में उन्होंने डीएम को 27 कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी हैं.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:जिस जिले में रहते हैं राजद के बड़े नेता, वहीं अस्पताल की हालात खराब! देखिए रिपोर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!