trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02788588
Home >>BH jamui

'सुनो न तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो', मैसेज से शुरू हुई प्यार की दास्तां, 6 साल बाद प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका तो फिर...

Jamui News: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में प्रेमिका के साथ प्रेमी के घर वालों ने मारपीट की. प्रेमिका ने इसकी शिकायत थाने में की है. लड़की का आरोप है कि सागर नाम के लड़के साथ 6 साल से प्रेम संबंध चल रहा है.

Advertisement
6 साल बाद प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका तो फिर...
6 साल बाद प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका तो फिर...
Shailendra |Updated: Jun 05, 2025, 06:13 PM IST
Share

Jamui/जमुई: कहते हैं प्यार के लिए लोग सात समंदर पार कर हर दहलीज को लांघ देते हैं. मगर, झाझा से कुछ ऐसी घटना सामने आई जिसके बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए. दरअसल, पढ़ाई के दौरान 6 साल पहले शुरू हुई प्यार की ये कहानी का परिणाम प्रेमिका को भारी पड़ गया. झारखंड से अपने प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका के साथ प्रेमी और उसके घरवालों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. 

मामला झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार से जुड़ा है. प्रेमिका की पहचान धनबाद की रहने वाली आफरीन के रूप में हुई. आफरीन ने बताया कि पुरानी बाजार के रहने वाले मो. सागर से 6 साल पहले पढ़ाई के दौरान फेसबुक से सम्पर्क हुआ और उसने मैसेज किया कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो फिर क्या दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई. उसके बाद दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया और दोनों एक दूसरे के करीब हो गए. 

वहीं, जब प्रेमिका को ये पता चला कि सागर की शादी की बात चल रही है तो उसने अपने प्रेमी से सवाल किया, लेकिन प्रेमी हर बार इसे नजरअंदाज कर बातें घुमा देता था. पीड़िता ने बताया कि बीते 3 अप्रैल को लड़के से शादी की बात की तो वह टाल दिया, जिसके बाद लड़के के मुहल्ले वालों से पंचायती करने का आश्वासन मिला.

इसी बीच सागर का भाई आबिद फोन ने कर सेटलमेंट करने की बात किया. इसी बीच सागर की शादी चकाई में लग जाने की जानकारी प्रेमिका को मिली तो बुधवार को वह लड़के से मिलने उसके घर पहुंच गई और शादी करने की बात करने लगी, फिर क्या प्रेमी सागर उससे गाली गलौज करने लगा और उसके घरवालों ने साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. उक्त बातें पीड़िता ने अपने बयान में बताया है.

यह भी पढ़ें: Gaya Rape Case: 11 महीने की बच्ची का 2 बच्चों के पिता ने किया रेप, खून से भीगा कपड़ा

आफरीन ने बताया कि मैं प्राइवेट टीचर हूं और सागर बेरोजगार था, बावजूद इसके हर बार मिलने के दौरान उसने कई बार रुपए भी लिए. आफरीन ने बताया कि अबतक 2 लाख रुपए मुझसे सागर ने लिया है और अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देता है. पीड़िता इस मामले को लेकर झाझा थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

वहीं, पूरे मामले को लेकर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि आफरीन नाम की एक महिला आई है. प्रेम प्रसंग की बात कर रही थी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धोखाधड़ी की बातें कही है. कोई सबूत तो नहीं दी है, लेकिन महिला थाना को कार्रवाई के लिए लिखा गया है. जांच की जाएगी जो भी मामला बनेगा कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:जिस लड़की के लिए मनीष कश्यप की हुई थी पिटाई, उसी ने खुद बताई सच्चाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}