trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02765280
Home >>BH jamui

Jamui Love Story: प्रेमिका संग राते रंगीन कर रहा था प्रेमी, गांव वालों ने लिया देख, फिर...

Jamui Love Story: जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को रात के अंधेरे में गांव वालों ने देख लिया. उसके बाद जो कुछ भी हुआ. उसने सब को हैरान कर दिया.

Advertisement
जमुई लव स्टोरी
जमुई लव स्टोरी
Shubham Raj|Updated: May 20, 2025, 08:32 AM IST
Share

Jamui Love Story: प्यार मोहब्बत की कई कहानियां आपने सुनी और देखी होंगी, लेकिन जमुई जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, जमुई जिले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां को चार बच्चों के पिता से प्यार हो गया. दोनों एक साथ राते रंगीन करने में लगे हुए थे. वहीं इसकी भनक गांव वालों को लग गई. जिसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई. उसके बाद दोनों को बंधक बनाकर रखा गया फिर गांव वाले को बुलाया गया. पंचायत की गई, पंचायत के बाद परिवार वालों की राजामंदी से निकाह करा दिया गया.

यह भी पढ़ें: तेज हवा, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

वहीं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी एकलाख अंसारी का खपरिया गांव निवासी सनुजा खातून से साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच 2018 में सनुजा की शादी गांव के ही मो. असगर अंसारी से हो गई. इसके बाद दो बच्चे भी हुए. वहीं असगर परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है. बता दें कि सनुजा का प्रेमी एकलाख अंसारी भी पहले से शादीशुदा है और चार बच्चे का पिता है. 

दरअसल, असगर अंसारी के मुंबई जाने के बाद सनुजा की एक बार फिर से अपने प्रेमी एकलाख अंसारी के साथ नजदीकियां बढ़ गई और फिर क्या एकलाख दिन-रात कभी भी अपने प्रेमिका सनुजा से मिलने के लिए आया करता था. जिसकी भनक गांव वाले को पहले से ही थी. जिसके बाद रविवार की देर रात, फिर प्रेमी अपने घर से प्रेमिका के गांव आया था. वहीं ग्रामीणों ने दोनों को पहले पकड़ कर पिटाई की, उसके बाद चार बच्चे के पिता की दो बच्चे की मां के साथ शादी करा दी. मजे की बात तो यह है कि चार बच्चे की मां यानी एकलाख की पत्नी का भी कहना है दोनों मिलकर साथ रह लेंगे, मुझे कोई एतराज नहीं है. 

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को लग सकता है बड़ा झटका, EX IPS आनंद मिश्रा हो सकते हैं BJP में शामिल

वहीं महिला के पति ने भी महिला को इजाजत दे दी कि शादी कर लो और प्रेमी के साथ खुशी-खुशी चले जाओ. बाकी जिंदगी हम अपने हिसाब से जी लेंगे. हालांकि पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है. ना तो कोई आवेदन प्राप्त हुई, वहीं सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. अगर कोई आवेदन प्राप्त होता है. तो उसके अनुसार कार्रवाई जरूर की जाएगी.

इनपुट- अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}