trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02708521
Home >>BH jamui

मां से मजाक में बोली लड़की भाग जाऊंगी, राजस्थान से पहुंची लुधियाना...फिर प्रेमी संग जमुई में मिली

Jamui News: प्यार में पागल एक युवती 1500KM तय कर राजस्थान से जमुई पहुंची गई. बताया जा रहा है कि लड़की को इंस्टाग्राम के जरिए युवक से प्यार हुआ था.

Advertisement
प्यार में पागल युवती 1500KM तय कर पहुंची राजस्थान से जमुई
प्यार में पागल युवती 1500KM तय कर पहुंची राजस्थान से जमुई
Shailendra |Updated: Apr 07, 2025, 10:43 AM IST
Share

जमुई: इन दिनों सोशल मीडिया का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. राजस्थान की एक नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम के जरिए जमुई के गादी कटौना गांव के एक युवक से प्यार हो गया. युवक लुधियाना में रहता था और दोनों के बीच दो साल पहले दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस दौरान नाबालिग ने अपनी मां से मजाक में घर से भागने की बात कही और घर से निकल गई. वह लुधियाना पहुंची, जहां कुछ दिन रहने के बाद युवक के साथ गादी कटौना गांव आ गई.

मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव से जुड़ा है. जब नाबालिग की मां ने राजस्थान के कोटा के महावीर नगर थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो महावीर नगर थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. कांस्टेबल विश्राम मीणा और कांस्टेबल संजू कुमारी ने एसपी मदन कुमार आनंद से मुलाकात कर नाबालिग की बरामदगी की जानकारी दी.

एसपी ने मलयपुर थाना के थानाध्यक्ष विकाश कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद मलयपुर पुलिस और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मलयपुर थाना राजस्थान पुलिस ने मिलकर गादी कटौना गांव में नाबालिग को बरामद किया. थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस के सहयोग से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया. उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें:चोर उचक्कों ने मंत्री को भी नहीं छोड़ा, MLA और मंत्री रेणु देवी का मोबाइल-पर्स चोरी

नाबालिग लड़की के जीजा ने बताया कि दो-तीन महीने पहले हमारी साली गुम हो गई थी हम लोगों की तरफ से महावीर नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. वहीं, महावीर नगर थाना की पुलिस की जांच में पता चला कि यह जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है, उसके बाद पुलिस के साथ हम लोग यहां पहुंचे. जमुई पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद की इन लोगों ने मेरी मदद की और मेरी साली की सही सलामत बरामद कर दी है, जिसे हम लोग लेकर अपने घर जा रहे हैं.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:School New Timings: बिहार में आज से स्कूलों का समय बदला, चेक करें नई टाइमिंग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}