trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02850894
Home >>BH jamui

चोरी के बाद पलंग के नीचे...ग्रामीणों ने लड़की को पकड़ा और फिर हुआ ये

Jamui Latest News: मलयपुर के तोमर टोला गांव में एक नाबालिग लड़की घर में चोरी करने घुसी. चोरी के बाद पलंग के नीचे छिपी हुई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी.

Advertisement
नाबालिग निकली शातिर चोरनी, चोरी के बाद पलंग के नीचे छिपी
नाबालिग निकली शातिर चोरनी, चोरी के बाद पलंग के नीचे छिपी
Shailendra |Updated: Jul 22, 2025, 04:36 PM IST
Share

Jamui News: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला गांव में सोमवार की रात्रि एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई. करीब 2 बजे रात्रि में चोर गिरोह ने गांव के निवासी गौतम झा के घर को निशाना बनाया. वेंटिलेटर तोड़कर घर में घुसे चोरों ने कीमती सामानों की चोरी शुरू कर दी. चोरों की आहट सुनते ही घर की बुजुर्ग महिला विमला देवी की नींद खुल गई. उन्होंने बेटे गौतम झा को जगाया और तुरंत मोबाइल से पड़ोसियों को सूचना दी. कुछ ही देर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पूरे घर की घेराबंदी कर ली.

इस दौरान चार चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए, लेकिन एक नाबालिग लड़की घर के भीतर ही पकड़ी गई. वह पलंग के नीचे कंबल में छिपी हुई थी.ग्रामीणों ने जब उसे बाहर निकाला तो गुस्से में आकर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. पूछताछ में उसने अपना नाम चांदनी कुमारी बताया. साथ ही उसने पिता का नाम संदीप महतो, मां का नाम ललिता देवी, चाचा भूषण महतो और मामा दिलीप महतो बताया. सभी आरोपी लखीसराय जिले के मानिकपुर और धीरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं.

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह एक ही परिवार के सदस्य हैं और चांदनी पहले भी पांच बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. पीड़ित महिला विमला देवी ने बताया कि कि 11 मार्च 2024 को मेरी बेटी की शादी के लिए रखा गया सामान इसी गिरोह ने चुरा लिया था. एक लाख रुपये नकद, कीमती बर्तन, कपड़े और अन्य सामान मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की गई थी. उस समय भी हमने पुलिस को सूचना दी थी, पर पहचान के अभाव में कुछ नहीं हो पाया. हम बार-बार पुलिस को सूचना दे रहे थे, लेकिन वे पहचान की बात कहकर टाल देते थे. इस बार हम खुद पकड़कर लाए हैं, अब हमारी मांग है कि हमारा खोया सामान हमें वापस मिले.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव काल कपड़े में तो तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे सफेद कुर्ते में आए नजर

ग्रामीणों ने बताया कि वे बीते एक साल से सतर्क थे और रात्रि गश्ती भी कर रहे थे. इस बार चोरों को रंगे हाथ पकड़ने में सफल रहे और पुलिस को सौंप दिया.
थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. नामजद चांदनी कुमारी समेत तीन-चार अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है.पुलिस मामले की गहराई से अग्रतर अनुसंधान कर रही है और चोरी हुए सामान की बरामदगी की कोशिश जारी है.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें: Thakurganj Assembly Seat: कनकपुर से बना ठाकुरगंज, इस क्षेत्र के विधायक हैं सऊद असरार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}