trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02836384
Home >>BH jamui

'चुनाव आयोग बन गया है भाजपा और RSS का चपरासी', जमुई में गरजे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने झाझा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा और RSS से मिलीभगत बताते हुए आयोग को 'चपरासी' तक कह डाला.

Advertisement
पप्पू यादव
पप्पू यादव
Saurabh Jha|Updated: Jul 11, 2025, 11:44 PM IST
Share

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को बांका जिला के कटोरिया जाते वक्त झाझा पहुंचे. इस दौरान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गुड्डू यादव, विनय यादव, सुबोध यादव समेत सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए मौजूद थे. स्वागत के बाद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर जमकर निशाना साधा.

पप्पू यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर काम करने वाले लगभग ढाई करोड़ लोगों का वोटर वेरिफिकेशन इतने कम समय में कैसे होगा? उन्होंने मैट्रिक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता पर भी सवाल उठाया और कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट आधार और राशन कार्ड को पहचान मानता है, तो फिर चुनाव आयोग ऐसा क्यों नहीं कर रहा?

पूर्णिया सांसद ने चुनाव आयोग को भाजपा और RSS का चपरासी करार दिया और आरोप लगाया कि आयोग अब भाजपा को सत्ता में वापस लाने का उपकरण बन चुका है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा पहले नोटबंदी लाई, अब वोटबंदी कर रही है.' पप्पू यादव ने चेताया कि यदि यह तानाशाही नहीं रुकी तो 21 जुलाई से वे संसद चलने नहीं देंगे और इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.

जब उनसे राहुल गांधी द्वारा मंच साझा न किए जाने पर सवाल पूछा गया तो पप्पू यादव ने भावुक होकर कहा, 'हम गरीबों के स्वाभिमान के लिए जीते हैं. गरीब ही हमारा भगवान है. हमें मंच की जरूरत नहीं, हम जनता के दिलों में रहते हैं.' उनका यह बयान कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गया.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते. बिहार की बदहाली और बेरोजगारी पर दोनों नेताओं की चुप्पी को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

पटना सहित पूरे बिहार में लगातार बढ़ते अपराध पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. पटना जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में व्यापारी की हत्या से यह साफ हो जाता है कि प्रशासन नाकाम हो चुका है.

ये भी पढ़ें- सीवान में दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}