Jamui Murder: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईटासागर गांव में शुक्रवार की रात वो हो गया, जिससे लोगों को यकीन हो गया कि कलयुग घोर होने लगा है. जहां रिश्ते का न लाज-लिहाज दिखा रहा और ना ही कोई मर्यादा. तभी तो ससुर ने अपनी ही बहू को मौत के घाट उतार दिया. जी हां, वो भी तेज धार वाले तलवार से गर्दन पर वार करके. बताया जा रहा है कि सनकी ससुर खेलन मांझी ने अपनी ही बहू रमन मांझी की पत्नी खुशबू देवी की निर्माण हत्या कर दी है. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद परिवार वालों में दहशत फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें: JAC Result 2025: 25 या 28 मई, कब आएगा झारखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट? हो गया
मौके पर पहुंची सिकंदरा थाने की पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका खुशबू देवी के शव को शनिवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बता दें कि ससुर द्वारा बहू की हत्या क्यों की गई है, फिलहाल इसका कारण पता नहीं पाया है. हालांकि, घरेलू विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. स्वजन ने बताया कि खुशबू देवी की शादी करीब पांच साल पहले रमन मांझी के साथ हुई थी. उसे एक बेटा भी था. शादी के बाद से अब तक सब कुछ ठीक-ठाक था. घटना से पहले भी किसी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा भी नहीं हुआ था.
फिर अचानक खेलन मांझी ने तलवार से अपनी बहू खुशबू देवी के गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही खुशबू देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने मीडिया से कहा कि घटना देर रात की है. हमलोग रात से ही छापेमारी कर रहे हैं. ससुर खेलन मांझी के द्वारा बहू की हत्या की गई है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया गया है लेकिन खेलन मांझी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इनपुट- अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!