Jamui News: जमुई टाउन थाना क्षेत्र के थेगुआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ससुराल पक्ष पर दो महीने की गर्भवती महिला उषा कुमारी की हत्या कर शव को जलाने का गंभीर आरोप लगा है. मृतका, जो खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव की रहने वाली थी, वह सौरव उर्फ सोनू की पत्नी थी. मृतका का भाई निर्मल कुमार उर्फ लालू CISF में कार्यरत है.
11 जून, 2025 बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उषा के परिजन थेगुआ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को घर से फरार पाया. आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव में जमकर हंगामा किया और उचित कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने के बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन और टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के चचेरे ससुर और पूर्व मुखिया पिंटू मंडल को हिरासत में लिया है.
परिजनों ने बताया कि उषा की शादी वर्ष 2022 में सौरव उर्फ सोनू से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उषा को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे मायके जाने-आने भी नहीं दिया जाता था. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार-बुधवार की रात ससुराल वालों ने उषा की हत्या कर शव को जला दिया. उन्होंने यह भी बताया कि हत्या के बाद शव को पहले रेलवे लाइन पर लिटाया गया ताकि ट्रेन से उसके टुकड़े हो जाएं, और फिर उसके अवशेषों को जला दिया गया. पुलिस को शमशान घाट से जलती हुई लकड़ियां और मानव अवशेष (हड्डियां) बरामद हुई हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि उन्हें एक दंपत्ति के अपनी डेढ़ से दो साल की बच्ची के साथ लापता होने की सूचना मिली थी, और परिजनों ने लड़की की हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के लिए बताए गए स्थानों पर छानबीन की गई, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने परिजनों से आवेदन देने को कहा है, जिसके बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कुत्ते के भौंकने से पड़ोसियों को हुई आशंका, अंदर बिना कपड़ों के मिली आयशा की लाश
घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जमुई पुलिस ने इस मामले में अभी तक FIR दर्ज नहीं की है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार, हत्या मामले का मोलभाव किया जा रहा है, जिससे मृतका के परिजनों में भारी रोष है. उनका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है. अब देखना यह होगा कि परिजनों के इन आरोपों के बाद जमुई पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है. खबर लिखे जाने तक FIR दर्ज नहीं की गई थी.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:VIDEO: पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल, चकमा देकर रफूचक्कर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!