Jamui News: बिहार के जमुई जिले के शिक्षा विभाग में इन दिनों अंदरूनी खींचतान का असर शिक्षकों पर साफ तौर पर दिख रहा है. स्थापना डीपीओ पारस कुमार की मनमानी और विभागीय असमंजस के चलते दर्जनों शिक्षकों का वेतन कई महीनों से लंबित है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. इस मामले में शिक्षक अभय कुमार तांती, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार और मोहम्मद शमीम ने जिलाधिकारी नवीन कुमार से मिलकर वेतन भुगतान में हो रही देरी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि कई बार स्थापना डीपीओ कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ें: लिंग जांच और गर्भपात का काला कारोबार, धड़ल्ले से चल रहा अवैध अल्ट्रासाउंड क्लिनिक
इस संबंध में शिक्षक अभिषेक कुमार ने कहा- 'हम लोग कई महीनों से एक-एक पैसे को मोहताज हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार से मिले तो उन्होंने साफ कहा कि उनके स्तर से सभी जरूरी फाइलें संधारित कर दी गई हैं, अब भुगतान की जिम्मेदारी स्थापना डीपीओ की है'. वहीं शिक्षक अभधेश कुमार तांती ने भी अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा- 'लगातार कार्यालय जाने के बावजूद पारस कुमार से हमारी मुलाकात नहीं हो पा रही है. लगता है वे अब खुद को बहुत ऊपर समझने लगे हैं. हम लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन जब तक वे अपने पद पर हैं, हम शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें'.
इस मुद्दे को लेकर जब शिक्षकों ने जिलाधिकारी नवीन कुमार से मुलाकात की, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान किया जाएगा. डीएम नवीन कुमार ने कहा- 'मामले की जानकारी मिली है. हमने एडीएम को जांच का निर्देश दिया है. कुछ तकनीकी और प्रभार संबंधित भ्रम की स्थिति है, जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. संभवतः कल या परसों तक समस्या का समाधान हो जाएगा'. शिक्षकों को उम्मीद है कि डीएम के हस्तक्षेप से जल्द ही उन्हें राहत मिलेगी और लंबित वेतन का भुगतान हो सकेगा.
इनपुट- अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!