trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02739597
Home >>BH jamui

Jamui: तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान और गिरिराज सिंह पर बोला तीखा हमला, कहा- NDA नेता 'कुर्सी प्रेमी'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जमुई पहुंचे और NDA नेताओं चिराग पासवान व गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री होने के बावजूद इन नेताओं ने बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन को लेकर राज्य सरकार की भी आलोचना की.

Advertisement
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
Saurabh Jha|Updated: May 02, 2025, 03:39 PM IST
Share

Tejashwi Yadav In Jamui: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को जमुई अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विकास के मुद्दों पर NDA को घेरते हुए चिराग पासवान और गिरिराज सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान केंद्र सरकार में फूड प्रोसेसिंग मंत्री हैं, लेकिन बिहार के लिए उन्होंने अब तक कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना, केला, लीची और आम जैसे कृषि उत्पाद प्रचुर मात्रा में हैं, लेकिन इनके प्रोसेसिंग या उद्योग विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ है.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कपड़ा मंत्री हैं, लेकिन बिहार में एक भी टेक्सटाइल पार्क शुरू नहीं हो सका. तेजस्वी ने सवाल किया कि जब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार थी, तो बिहार को विकास के योग्य क्यों नहीं बनाया गया?

तेजस्वी ने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ कुर्सी, घर, गाड़ी और सुरक्षा की चिंता है, जबकि बिहार के गरीबों की कोई सुध नहीं ली जा रही. उन्होंने बताया कि राज्य में 94 लाख गरीब परिवार हैं, लेकिन इनके लिए कोई ठोस योजना नहीं चलाई जा रही.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के नौजवान आज भी रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रशासनिक पदों तक घूसखोरी का बोलबाला है, और इस पर सरकार की ओर से कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा.

प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैभव ने अपने प्रदर्शन से बिहार और देश का नाम रोशन किया है. तेजस्वी ने बताया कि उनके शासनकाल में राज्य में खेल नीति बनाई गई थी और 73 खिलाड़ियों को डीएसपी पद पर नियुक्ति दी गई थी.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुसलमानों की कितनी जातियां? Caste Census में सामने आ सकते हैं ये आंकड़े

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}