trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02714334
Home >>BH jamui

'थाना अध्यक्ष ने घर बुलाया और मेरा रेप कर दिया', विधवा महिला ने लगाया आरोप

Jamui Latest News: जमुई में एक विधवा महिला से रेप का मामला सामने आया है. महिला ने सहायक थाना अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज हुई है.

Advertisement
सहायक थाना अध्यक्ष पर विधवा महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
सहायक थाना अध्यक्ष पर विधवा महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
Shailendra |Updated: Apr 12, 2025, 09:13 AM IST
Share

Jamui News: बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला ने सहायक थाना अध्यक्ष जनार्दन ठाकुर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने जमुई सिविल कोर्ट में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि वह चार महीने पहले अपने बेटे और बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने झाझा थाना पहुंची थी, जहां सहायक थाना अध्यक्ष ने उसे अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही उस पर ₹10,000 लेने का भी आरोप है.

महिला ने बताया कि घटना दिसंबर 2024 की है और आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा और झूठे केस में फंसा देगा. डर के कारण वह चुप रही. हालांकि, 7 दिसंबर 2024 को उसने आरोपी को वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा और एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई.

हाल ही में पीड़िता फिर से पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग करने पहुंची. हालांकि, उसकी एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी. महिला रोते हुए मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करती दिखी. 

यह भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में सूखने लगेंगे हैंडपंप, बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे लोग!

इस मामले में महिला की ओर से केस लड़ रहे अधिवक्ता कुमार प्रताप चौहान ने कहा कि यह गंभीर मामला है और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने न्यायालय से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, आरोपी पुलिस अधिकारी जनार्दन ठाकुर ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि महिला किसी के बहकावे में आकर झूठे आरोप लगा रही है.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला

यह भी पढ़ें:10.5 लाख कैश,77.5 लाख के ब्लैंक चेक,1 वॉकी टॉकी, RJD MLA रीतलाल के घर क्या-क्या मिला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}