Jamui Crime: बिहार के जमुई जिले के बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमपुर गांव की चार महिलाओं ने वन विभाग बीट ऑफिस प्रतापपुर के कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता उरेखा देवी, रेवती देवी, पिंकी कुमारी और रानी कुमारी द्वारा कहा गया है कि रोज की तरह हमलोग शुक्रवार की सुबह सुखी लकड़ी चुनने जंगल गए थे. इसी क्रम में वन विभाग बीट ऑफिस के कर्मियों द्वारा मारपीट किया जाने लगा. साथ ही विशाल कुमार ने उरेखा देवी के नाक पर टांगी से वार कर दिया. जिसके कारण नाक में गहरी चोट आ गई. जबकि फॉरेस्टर सोनू कुमार यादव ने टांगी के बैट से काफी मारपीट की.
यह भी पढ़ें: बिहार के वो 7 नेता जो खुद को मानते हैं CM पद का दावेदार, 2 तो NDA से हैं
इस दौरान उक्त दोनों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. बताया गया कि रेवती देवी को सोनू कुमार यादव ने उठाकर पटक दिया और लात घूंसे से मारपीट की. आरोप है कि पिंकी कुमारी को सोनू कुमार यादव और विशाल कुमार हाथ पकड़कर बीच जंगल की ओर लेकर चला गया. जहां उसके साथ छेड़छाड़ किया. रानी कुमारी के साथ विशाल कुमार ने टांगी के बैट से काफी मारपीट की. इस दौरान सोनू और विशाल के साथ मौजूद लोगों ने भी इन लोगों के साथ मारपीट की. ऐसे में पीड़ित महिलाओं ने थानाध्यक्ष से तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस संबंध में संबंधित फॉरेस्टर सोनू कुमार यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी तरह के आरोप बेबुनियाद है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि महिलाओं द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद से ही इस मामले का पर्दाफाश हो पाएगा.
इनपुट- अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!