trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02733469
Home >>BH jehanabad

Bridge Collapse: बिहार में फिर धरासायी हुआ पुल, जहानाबाद में निर्माणाधीन ब्रिज गिरने से 2 मजदूर घायल

Jehanabad Bridge Collapse: इस दुर्घटना के दौरान पुल के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों मजदूर को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
जहानाबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा
जहानाबाद में निर्माणाधीन पुल गिरा
K Raj Mishra|Updated: Apr 28, 2025, 09:54 AM IST
Share

Jehanabad Bridge Collapse: बिहार में एक बार फिर से पुल गिरने का मामला सामने आया है. इस बार जहानाबाद में एक निर्माणाधीन पुल भराभर कर जमीदोंज हो गया. पुल के मलबे के नीचे दबकर दो मजदूर भी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार (27 अप्रैल) को ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतनबिगहा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल अचानक से धरासाई हो गया. इस दुर्घटना के दौरान पुल के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया. घायल दोनों मजदूर को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना से वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण भारत माला परियोजना के तहत आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पर कराया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि रविवार को पुल के ढलाई का काम हो रहा था. इसी दौरान एक निर्माणाधीन ढांचा गिर गया और उसमें कुछ मजदूर दब गए. घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुल निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है और मानक अनुसार निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Photo: बेगूसराय में आग का तांड़व, अग्निकांड में 10 से अधिक दुकानें और घर जलकर राख

बता दें कि औरंगाबाद से दरभंगा तक सूबे के पहले एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य के तहत पुल-पुलियों और ओवरब्रिज की ढलाई की जा रही है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही यह सड़क जहानाबाद जिले में करीब 30 किलोमीटर लंबी है. यह सड़क मखदुमपुर-काको और मोदनगंज प्रखंड के कई गांवों से गुजर रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}