trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02683040
Home >>BH jehanabad

Bihar Police: बिहार में पुलिस पर फिर से हमला, मटका फोड़ विवाद सुलझाने गई पुलिस पर बरसाए ईंट पत्थर

Bihar Police: बिहार के जहानाबाद में पुलिस पर हमला का मामले सामने आया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस पर हमला
पुलिस पर हमला
Nishant Bharti|Updated: Mar 16, 2025, 11:12 PM IST
Share

जहानाबाद: बिहार में पुलिस टीम पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद का है. जहां होली के दूसरे दिन मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था. मटका फोड़ने के दौरान विवाद में हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर ही ईट पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जबकि अन्य कई पुलिस कर्मियों एवं राहगीरों को भी चोट लगी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप नया टोला मोहल्ले की है. वही इस घटना के बाद पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया.

दरअसल पटना गया मुख्य सड़क मार्ग एनएच 83 पर मटका फोड़ होली का आयोजन किया गया था. जहां मटका फोड़ने में काफी जदोजहद के बाद भी मटका नहीं टूटा तो मोहल्ले के एक लड़के ने डंडा मारकर मटका को तोड़ दिया. जिसके बाद लोग आपस मे ही भीड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब बीच बचाव करने गए तो लोगों ने पुलिस पर ही ईट पत्थर से हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया. इस घटना में टाइगर मोबाइल की एक पुलिसकर्मी विकास कुमार का सिर फूट गया. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 13 साल से वांटेड तीन नक्सली गिरफ्तार, जनअदालत लगाकर की थी शख्स की हत्या

घटना की सूचना पाकर एसडीओ और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां खदेड़कर हुड़दंगियों को पकड़कर हिरासत में लिया है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर एक एक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे घटना के तकनीकी जांच की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो लाइव में भी कई से कई साक्ष्य मिले हैं. पुलिस पूरे तह तक पता लगाने का काम कर रही थी. घटना एक शख्स द्वारा मटका को फोड़ दिए जाने के कारण शुरू हुआ. पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद ही मामले को त्वरित कंट्रोल कर लिया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना में शामिल सभी लोग को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}