trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02784117
Home >>BH jehanabad

Jehanabad Accident: बाइक से टकराते ही कार में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, 2 लोग घायल

Jehanabad Accident: जहानाबाद में कार और बाइक की जोरदार टक्कर में कार आग के हवाले हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई.

Advertisement
जहानाबाद सड़क हादसा
जहानाबाद सड़क हादसा
Shubham Raj|Updated: Jun 03, 2025, 06:31 AM IST
Share

Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां रॉन्ग साइड से फूल स्पीड में आ रही एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में कार और बाइक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही कार और बाइक धू-धू कर जल गई. घटना कल्पा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के पास एनएच-22 की है. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों बाइक सवार को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

यह भी पढ़ें: दलितों-पिछड़ों पर बढ़ते अत्याचार पर भड़के मुकेश सहनी,कहा- बिहार में दलालों का है राज

जहां एक बाइक सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है जबकि दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों घायल युवक टेहटा थाना अंतर्गत देवकुली गांव का निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे में कार और बाइक धू-धू कर जल गई. कार सवार सभी व्यक्ति कार छोड़ मौके से फरार हो गए. 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि कार चालक रॉन्ग साइड से जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. जिससे यह हादसा हो गया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक कार और बाइक पूरी तरह जलकर राख ही गई. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. साथ ही पुलिस कार सवार युवकों की तलाश कर रही है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}