trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02574471
Home >>BH jehanabad

Christmas 2024: क्रिसमस को लेकर कैथोलिक चर्च में उमड़ी भीड़, कैंडल जला लोग प्रभु यीशु को कर रहे हैं याद

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में क्रिसमस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया, शहर के एरोड्रम स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु की झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.    

Advertisement
क्रिसमस को लेकर कैथोलिक चर्च में उमड़ी भीड़, कैंडल जला लोग प्रभु यीशु को कर रहे हैं याद
क्रिसमस को लेकर कैथोलिक चर्च में उमड़ी भीड़, कैंडल जला लोग प्रभु यीशु को कर रहे हैं याद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 25, 2024, 06:33 PM IST
Share

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले में क्रिसमस की धूम देखी जा रही है. क्रिसमस को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. शहर के एरोड्रम स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु की झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर चर्च में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. एरोड्रम स्थित चर्च में मध्य रात्रि से ही क्रिसमस को लेकर धूम मची हुई है. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. वहीं, चर्च के मुख्य हॉल में प्रभु यीशु की मान्यता से संबंधित संदेश सुनाया गया है. इस मौके पर विशेष पूजा के उपरांत माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर लोगों ने प्रार्थना भी की है.

ये भी पढ़ें: नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, हर व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : हेमंत सोरेन

फादर ने सुनाए प्रभु यीशु के संदेश
इस अवसर पर चर्च के फादर ने बताया कि प्रभु यीशु के संदेश पूरे मानवता को एक सूत्र में पिरोने के लिए जाना जाता है. यह संदेश न सिर्फ किसी एक धर्म बल्कि पूरे मानव जाति के कल्याण के लिए आज भी याद किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: झारखंड में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है क्रिसमस, CM सोरेन ने लोगों को दी शुभकामनाएं

दुल्हन की तरह सजाया गया चर्च और गौशाला
मैरी क्रिसमस को लेकर चर्च और गौशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सुबह से ही चर्च में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना कर सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं, क्रिसमस को लेकर चर्च के आगे झूला भी लगाया गया है, जिसमें श्रद्धालु जमकर लुप्त उठा रहे हैं. मेला घूमने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर हम लोग चर्च आए हैं और यहां माता मरियम के समक्ष कैंडल जलाया और मेले का आनंद उठा रहे हैं. 

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}