trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02819684
Home >>BH jehanabad

चुनाव आयोग पर भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का आरोप, कहा- नोटबंदी के बाद अब वोटबंदी

भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग की नई वोटर लिस्ट नीति को मोदी की नोटबंदी से जोड़ते हुए 'वोटबंदी' करार दिया. उन्होंने इसे चुनाव से पहले जनता को भ्रमित करने और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश बताया.

Advertisement
दीपांकर भट्टाचार्य
दीपांकर भट्टाचार्य
Saurabh Jha|Updated: Jun 28, 2025, 09:43 PM IST
Share

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आयोग का वोटर लिस्ट रद्द कर नई सूची तैयार करने का फैसला अचानक और अव्यवस्थित है. इसे उन्होंने "वोट बंदी" की संज्ञा दी और नोटबंदी से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह मोदी ने बिना चेतावनी के नोटबंदी लागू की थी, ठीक वैसे ही चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रद्द कर दी.

दीपांकर भट्टाचार्य का मानना है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर जानबूझकर बिहार में तनाव पैदा कर रहे हैं ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके. उन्होंने कहा, "पहले वोट जाएगा, फिर आरक्षण और फिर संविधान से सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे." उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि यह सब लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा भारत के संविधान को खत्म करने की है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जो धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को लेकर टिप्पणी की, उस पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता संविधान की आत्मा हैं, जिन्हें भाजपा हटाना चाहती है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार संप्रभुता की बात तो करती है लेकिन वास्तव में अमेरिका के आगे देश को गिरवी रख चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश का सारा तेल अमेरिका से खरीदा जा रहा है और देश को राष्ट्रपति शासन की ओर धकेला जा रहा है.

बिहार सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और सुशासन की आड़ में अपराधियों का दबदबा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य नहीं मिल पा रहा.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दीपांकर ने साफ किया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. वहीं उन्होंने दावा किया कि एनडीए में नीतीश कुमार को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, सभी को पता है कि नीतीश अब दिखावटी चेहरा हैं.

पार्टी के 13वें जिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे दीपांकर ने इंग्लैंड के हेडिंग्ले टेस्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उस मैच में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया पर टीम हार गई, वैसे ही वाम दल अब पूरी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे और एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे.

इस सम्मेलन में अरवल विधायक महानंद सिंह, घोसी विधायक रामबली यादव और बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने पार्टी को मजबूत करने और जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- 'खड़े होइए! भर्ती में देरी क्यों हो रही?', सीएम नीतीश ने अफसरों को लगाई फटकार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}