trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02812373
Home >>BH jehanabad

Jehanabad News: 'क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन...', माले सांसद ने CM नीतीश कुमार पर यूं बोला हमला

Bihar Politics: काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का जीरो टॉलरेंस कब का खत्म हो चुका है. क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में संविधान की रक्षा करने वाली लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सरकार चाहिए.

Advertisement
सांसद राजाराम सिंह
सांसद राजाराम सिंह
K Raj Mishra|Updated: Jun 23, 2025, 10:10 AM IST
Share

Bihar Chunav 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले इन दिनों 'बदलो बिहार' यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा के तहत काराकाट सांसद राजाराम सिंह जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लड़कियों पर हमले बलात्कार,हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. नीतीश कुमार का जीरो टॉलरेंस कब का खत्म हो चुका है. क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. आज ब्लॉक में कई गुना ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ गया है. इसीलिए बिहार को बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. उनका न्याय के साथ विकास भी थक चुका है. 

सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का चेहरे का इस्तेमाल करके वोट ले लेंगे और अगली बार उनको कुर्सी पर नहीं रहने देंगे. कुर्सी पर सीधे भाजपा आना चाहती है. स्वाभाविक बात है कि भाजपा आएगी तो प्रदेश में कंपनी राज आएगा. बीजेपी पर हमला करते कॉर्पोरेट और अमीरों का हौसला बढ़ेगा और गरीबों जिनके की घर बिना वैकल्पिक इंतजाम के तोड़ दिए जायेगे, इसलिए बिहार को असल में वामपंथी और समाजवादी सरकार चाहिए. बिहार में संविधान की रक्षा करने वाली लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सरकार चाहिए. 

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप आज ज्वाइन कर सकते हैं PK की जन सुराज, हाल ही में छोड़ी थी BJP

नीतीश कुमार की ओर से वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 किए जाने को सांसद ने चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि यह चुनावी प्रलोभन है. इसका आने वाले चुनाव में मतों पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा. बिहार की जनता बहुत सजग है. वह समझ रही है कि कितना दिन से हम लोग इस पर लड़ाई लड़े, तब जाकर यह चीज हमें मिली. बिहार में इस सरकार से जनता ऊब चुकी है और बिहार में वह बदलाव की तरफ बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में अभी इस तरह के बहुत प्रयास होंगे. आशा,आंगनबाड़ी, जीविका दीदियों के लोन का इंटरेस्ट भी 10 प्रतिशत से 7 प्रतिशत कर दी गयी है. जीविका दीदी तबाह है माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से. यह चुनावी जुमला है. वोट के लिए यह सब कुछ खुदरा खुदरी प्रयास हो रहे हैं, इसलिए मतों पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला. 

ये भी पढ़ें- अब्दुल बारी सिद्दीकी बड़ा ऐलान, लालू यादव ही रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दरअसल यह बदलो बिहार बदलो सरकार यात्रा 18 जून को सासाराम इंद्रपुरी बराज से शुरू की गई है. यह यात्रा रोहतास,औरंगाबाद, गया जिला होते हुए आज जहानाबाद में प्रवेश की है. आगे यह अरवल पटना जिले तक जाएगी. बता दें कि इसी प्रकार की बिहार में चार यात्राएं निकाली हैं. एक यात्रा शाहाबाद में एक यात्रा सिवान, गोपालगंज, चंपारण में और एक यात्रा दरभंगा मुजफ्फरपुर के इलाके में घूम रही है. इस यात्रा के जरिए भाकपा माले ने नारा दिया है कि सरकार को बदलना होगा तभी बिहार बदलेगा.
 
रिपोर्ट- मुकेश कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}