जहानाबाद: मुगल शासकों और औरंगजेब के शासनकाल में देश के लगभग 300 वर्षों तक शासन काल में 300 गांव और शहरों के नाम बदले जाने की जो बात समय समय पर उठती रहती है. इसको लेकर बिहार के जेडीयू के विधान पार्षद खालिद अनवर के बयान के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. इसी को लेकर बिहार के जहानाबाद में जी न्यूज ने पड़ताल की है. बता दें जहानाबाद का नाम औरंगजेब की बहन जहांआरा के नाम पर होना बताया जा रहा है.
इसको लेकर हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने खुलकर बातें रखी. जहां हिंदू पक्ष के डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू और धर्मपाल सिंह यादव ने इसे बिना मतलब की बातें बताई तो वही चेंबर ऑफ कॉमर्स के शेखर शर्मा ने कहा कि हमारा भारत वर्ष सनातनियों का एकमात्र राष्ट्र है और यहां का नामकरण मुगलों शासको पर होना सही नहीं है। .ही सनातन धर्म के मानने वाले लोगो का साफ तौर पर कहना है कि जहानाबाद का नाम बदलकर कर मुंडेश्वरी कर देना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि मुस्लिम के नाम पर रहे इस जिले का नाम बदल देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: रांची के आश्रम में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, बदले की आशंका
इसी तरह जब मुस्लिम पक्ष के लोगों ने लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहानाबाद का नाम मुगल शासक औरंगजेब की बहन जहांआरा के नाम पर है. परंतु यह समय नाम और धर्म को लेकर लड़ने का नहीं है बल्कि आगे बढ़ने का है. देश में कई तरह की समस्याएं हैं. उस पर ध्यान देने की जरूरत है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!