Bihar Politics: '2005 में बिहार से सवा करोड़ लोग बाहर नौकरी करने जाते थे. आज बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पहले लोग लालू जी के डर से पलायन करते थे. मैं तो स्पष्ट रूप से कहता हूं कि बिहार के राजनीति का कोई गब्बर है तो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव, जिन्होंने सभी को डराने का काम किया.' गया के मानपुर में सोमवार को आयोजित सम्राट अशोक महान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
सम्राट चौधरी ने इस मौके पर कहा, कोई जाति, धर्म के लोग हों, उच्च जाति के लोग हों, पिछड़े हों, लव कुश समाज से हों, सबको किसी एक व्यक्ति ने डराने का काम किया तो उसका नाम है लालू प्रसाद जी. उन्होंने कहा कि इसको बदलना है, क्योंकि बिहार को आगे ले जाना है.
उन्होंने कहा, आजकल लालू जी का परिवार घूम-घूमकर कह रहा है कि हम रोजगार देंगे तो रोजगार की स्थिति को समझने की जरूरत है. 1990 से लेकर 2005 तक लालू प्रसाद का परिवार सत्ता में रहा. कभी वह खुद मुख्यमंत्री रहे तो कभी अपनी पत्नी को प्रतिनिधि बनाकर सत्ता में बैठाया मगर पूरे 15 साल में 94,000 लोगों को नौकरी दे पाए थे. एक लाख का नंबर भी पूरा नहीं कर पाए थे. सम्राट चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार के शासन और NDA की सरकार ने आज लगभग 17 लाख लोगों को रोजगार नहीं, सरकारी नौकरी देने का काम किया है.
पटना वाले बेरोजगार, दिल्ली वाले भी बेरोजगार, ये लोग धरना ही देंगे: सम्राट चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के चुनाव आयोग के फैसले के विरोध में महागठबंधन 9 जुलाई को बिहार बंद करने जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि उनलोगों के पास कोई काम नहीं है. दिल्ली वाले भी बेरोजगार हैं और पटना वाले भी.
ये भी पढ़ें- संदेहास्पद हालात में किशोर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
बेरोजगार लोग सिर्फ धरना ही देंगे. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह काम चुनाव आयोग की ओर से कराया जा रहा है. पिछले 6 महीने में किशनगंज में औसतन 23 से 24 हजार फॉर्म आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आता था. अब यह एक लाख से अधिक आ रहा है. ऐसी स्थिति में जांच होना जरूरी है.
गया से जयप्रकाश कुमार और जहानाबाद से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!