Jehanabad Flood: बिहार में फल्गु नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश और नदी के जलस्रोत में बढ़ोतरी से जहानाबाद के घोषी एवं मोदनगंज प्रखंड के कई पंचायत को भी प्रभावित किया है. फल्गु नदी के तटबंध से पानी के रिसाव से तकरीबन तीन पंचायतों में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. वहीं नदी का पानी खेतों और नदी से सटे गांव में घुस जाने के कारण खिरौती-गढ़ गांव के कई लोगों को अपना घर छोड़ कर तटबंध पर शरण लेना पड़ा. जबकि कई एकड़ खेतों में लगे धान के बिचड़े भी पानी में डूब गए है.
यह भी पढ़ें: पैसा वापस मांगने पर चिढ़ गया कर्जदार, घर में घुसकर महिला को मार दी गोली
दरअसल, पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से प्रायः सुखी रहने वाली यह नदी भी वर्षा के पानी से लबालब भर गई है. जिससे निचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए. आलम यह है कि नदी का पानी छपन्ना, दमऊआ, गोड्सर, गंगापुर, खिरौटी, खिरौटी-गढ़ सहित दर्जनों गांव में घुस गया. जिससे किसानों के धान का बिछड़ा पूरी तरह से डूब गया. इतना ही नही तटबंध किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिसके कारण वे लोग तटबंध पर रहने को मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि फल्गु नदी में अचानक पानी आने से बाढ़ जैसे हालात हो गए है. खेतों में लगे धान के बिचड़े पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. किसानों ने बताया कि नदी में अचानक पानी आने से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. अब उनके सामने फसल की पुनर्बुवाई की चिंता सता रही है.
वहीं तटबंध किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि अचानक फल्गु नदी में पानी आने से घरों में पानी घुस गया. किसी तरह करके परिवार और मवेशी को लेकर तटबंध पर शरण लिया है. इधर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि जलस्तर बढ़ने की आशंका को लेकर दो दिन पहले ही प्रशासन ने माइकिंग के जरिए चेतावनी जारी कर दी थी. कल फल्गु नदी में जलस्तर 73 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिससे दो स्थानों पर कच्चे तटबंध में कटाव हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए कटाव की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है, लेकिन प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!