जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने करीब 338 करोड़ की लागत से बनने वाली ग्रामीण सड़कों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान महिला जनसंवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री ने महिलाओं से संवाद कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.
इस मौके पर जब पत्रकारों ने राहुल गांधी द्वारा बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया मांगी, तो अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट का रिवीजन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ही इस प्रक्रिया का जवाब देने में सक्षम है और विपक्ष को बेवजह भ्रम फैलाने से बचना चाहिए.
मंत्री ने कहा कि जो लोग पहले महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाते थे, वे अब बिहार में पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया पर संदेह जता रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्हें अपने वोटरों के नाम कटने का डर सता रहा है, जबकि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है. प्रशांत किशोर द्वारा उनपर लगातार निशाना साधे जाने पर अशोक चौधरी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि "वह इंटरनेशनल आदमी हैं, विदेशों में काम करते हैं, हम देसी लोग हैं, हम उन पर क्या कह सकते हैं."
इसके अलावा जहानाबाद में करीब 100 करोड़ की लागत से बन रही सड़क के बीच हरे पेड़ न हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वन विभाग को कई बार पत्र भेजे गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में निर्माण कंपनी ने सड़क बना दी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. नहीं तो दो साल इंतज़ार में सड़क खराब हो सकती थी.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!