जहानाबाद में संघर्ष समन्वय समिति बिहार के बैनर तले आवास सहायक कर्मियों ने आज से सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान कर्मचारियों ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
कर्मियों ने बताया कि उनकी 16 सूत्री मांगें हैं, जिनमें मुख्य रूप से मानदेय में बढ़ोतरी और स्थायीकरण की मांग शामिल है. कर्मचारियों के अनुसार, साल 2018 में मानदेय में मामूली वृद्धि की गई थी, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि विभाग बिना कारण बताए कर्मचारियों को बर्खास्त कर देता है, जिससे सभी कर्मियों में असुरक्षा का माहौल है. आवास सहायक कर्मियों ने बताया कि अन्य सरकारी कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन मिलता है, जबकि उन्हें एक तय राशि पर काम करना पड़ रहा है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
कर्मियों ने साफ कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- Good News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने लिए दो बड़े फैसले
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!