trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02697082
Home >>BH jehanabad

JCB से सावधान! सड़क पर बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Jehanabad Latest News: बिहार के जहानाबाद जिले में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

Advertisement
बिहार की खबरें
बिहार की खबरें
Shailendra |Updated: Mar 28, 2025, 07:43 AM IST
Share

Jehanabad News: जहानाबाद में एनएच-22 पर जेसीबी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ पेट्रोल पंप के समीप की है. घायल युवक को आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. 

मृतक युवक की पहचान मांदिल गांव निवासी विक्रम चौधरी के रूप में हुई. जबकि, घायल युवक जीतू कुमार बताया जा रहा है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटना गया मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया, जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कुछ काम से शहर आये थे, जहां अपना काम कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सेरथुआ के पास पीछे से आ रही एक जेसीबी ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में विक्रम कुमार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि जीतू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना भेज दिया गया है. 

पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि गांव के दो युवक को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी है. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसी सूचना के आधार पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि घटना स्थल पर ही विक्रम कुमार की मौत हो गई है. जबकि जीतू कुमार गंभीर चोट लगी है जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें:'लालू परिवार को...', राजद-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल गांधी के जीजा का बड़ा बयान

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है.

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें:'जेल कराईबु का ऐ सुग्गी', निरहुआ और आम्रपाली दुबे की क्या बिगड़ गई केमिस्ट्री या...?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}