trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02825703
Home >>BH jehanabad

जी मीडिया की खबर का असर, जहानाबाद NH-22 पर खतरनाक स्टंट करने वाली जीप जब्त

Jehanabad News: जहानाबाद के एनएच-22 पर एक क्लासिक जीप से खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

Advertisement
जीप जब्त
जीप जब्त
Nishant Bharti|Updated: Jul 03, 2025, 10:49 PM IST
Share

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के एनएच-22 पर खतरनाक स्टंट करते हुए एक क्लासिक जीप का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. यह मामला कड़ौना थाना क्षेत्र के बिस्टॉल गांव का है, जहां बुधवार को एक क्लासिक जीप से हाईवे पर तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट किया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे.

इस वायरल वीडियो को सबसे पहले जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की. खबर दिखाए जाने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टंट में प्रयुक्त जीप को जब्त कर लिया और वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जहानाबाद एसपी विनीत कुमार ने बताया कि वीडियो के वायरल होते ही टीम को अलर्ट कर दिया गया और बिस्टॉल गांव से जीप को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वाहन के रजिस्ट्रेशन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की जताई इच्छा, लालू यादव को लिखा पत्र

एसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि खुद और दूसरों की जान के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे किसी भी गैरकानूनी कृत्य में शामिल न हों जिससे पुलिस को कठोर कदम उठाने पड़ें.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}