Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल पांच लोगों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के पुरानी प्रखंड कार्यालय के समीप की है. मृतक की पहचान गया जिला के भोरी-बालापर गांव निवासी 70 वर्षीय नरेश पासवान के रूप में की गई है. जबकि, पांच अन्य घायलों में रंजीत पासवान, शिवकुमार पासवान, राजेन्द्र पासवान, नीरज कुमार और रामविलास पासवान शामिल हैं. सभी घायलों को हुलासगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: डाड़ी ना हो तो मर जाएंगे चैपी गांव के लोग! नहाना-पीना और खाना सब इसी भरोसे, देखिए तस्वीरें
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिन बुधवार को बेला थाना अंतर्गत भोरी-बालापर गांव से बारात घोसी के धामपुर जा रही थी. इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पेड़ से गाड़ी टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नरेश पासवान को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य पांचों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: 10वीं कर चुके हैं पास, 11वीं में लेना है एडमिशन... तो OFSS माध्यम से करना होगा आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे की वजह चालक के नशे में होने की बात बताई जा रही है. हालांकि, हादसे के बाद वह मौका पाकर भागने में सफल हो गया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और फरार चालक के तलाश में जुटी है.
इनपुट - मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!