Jehanabad News: भले ही किसी भी सड़क हादसे में घायल या मौत होने पर सरकारी मुआवजा की राशि के लिए पीड़ितों और उनके परिजनों को महीनों इंतजार और कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन जहानाबाद जिले ऐसे किसी भी दुर्घटना में पीड़ितों को सरकारी मदद मुहैया कराने में सूबे का नंबर वन जिला बन गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में जिले में कुल एक सौ पंद्रह सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए थे, जबकि दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. इन सभी दुर्घटनाओं में सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को सरकारी मदद के तौर पर पांच लाख की मुआवजा राशि और घायलों को उसकी स्थिति के अनुसार मुआवजा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: Gopal Rai Passed Away: भोजपुरी एक्टर गोपाल राय का निधन, सदमे में सिनेमा इंडस्ट्री
इस संबंध में डीटीओ राहुल कुमार ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक विभाग को 115 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 105 आवेदनों का निष्पादन करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दिया गया है. जबकि शेष 10 आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है. डीटीओ ने बताया की किसी भी घटना या दुर्घटना में डीएम द्वारा स्वयं पहल कर इस तरह का बंदोबस्त किया जाता है कि पीड़ितों को ज्यादा दिनों तक मुआवजा राशि का इंतज़ार नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि फिलहाल सूबे में मुआवजा राशि देने में जहानाबाद जिला सूबे में नंबर वन बन गया है. गौरतलब हो कि हिट एंड रन मामला उस समय चर्चा में आया है, जब संसद में इस मामले में नया कानून पास कराया गया जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान किया गया था.
इसके बाद इसके विरोध में देश भर के चालकों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी. हिट एंड रन मामलों के शिकार हुए पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा मुआवजे के लिए जिले में हिट एंड रन के करीब 135 मामले सामने आए हैं. इनमें से जिला परिवहन कार्यालय को अब तक 115 आवेदन प्राप्त हुए थे. अब इन आवेदनों में से 105 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. इन मामलों में मृतक के परिजनों को 2 से 5 लाख रूपये की मुआवजा राशि उनके परिजनों को दी गई है. जबकि घायलों को 50 हजार रूपये का मुआवजा दिया गया है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!