Jehanabad Firing: बिहार में तमाम सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी सरेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. ऐसा ही एक और ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां शादी समारोह में बुधवार की रात हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना कल्पा थाना क्षेत्र के खैरा-नीमा गांव की है. वहीं, गोली लगने की सूचना मिलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई. शादी के खुशी का माहौल दहशत में बदल गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. घायल युवक की पहचान ओकरी थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव निवासी दुर्गेश कुमार बताया गया. घटना के संबंध में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वह सकरौढा गांव से खैरा-नीमा गांव में बारात आया था, जहां समधी मिलन के दौरान किसी ने हवाई फायरिंग कर दी. इसी दौरान गोली एक युवक के बाह में लग गई. गोली लगने की जानकारी मिलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मौसम का बड़ा उलटफेर!सुबह से ही झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि, 26 जिलों में अलर्ट जारी
घायल युवक के पिता ने बताया कि हमलोग बारात आए हुए थे, वहां एक सामुदायिक भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई थी. पूरा महफिल सजा हुआ था. समधी मिलन के दौरान किसी ने खिड़की से फायरिंग कर दिया, जिससे गोली युवक को लग गई और वह लहू लुहान हो गया.
ये भी पढ़ें: नहर किनारे मिला दीपक का शव, बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली, अब हो रहा बवाल
इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि युवक के बांह में गोली लगा है, जिसका प्रारंभिक इलाज के बाद उसे एक्सरे के लिए भेजा गया है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उस संबंध में कल्पा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने ऑफ कैमरा बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करने में जुटी है.
इनपुट - मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!