trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02802004
Home >>BH jehanabad

जहानाबाद में प्रेम प्रसंग बना हिंसा की वजह, युवक के घर पर हमला, चार लोग घायल

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले के चमन बीघा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए.

Advertisement
प्रेम प्रसंग बना हिंसा की वजह
प्रेम प्रसंग बना हिंसा की वजह
Nishant Bharti|Updated: Jun 15, 2025, 06:43 PM IST
Share

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के चमन बीघा गांव की है. घायलों में युवक के पिता, मां, दादी और छोटी बहन शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक के पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मामला खरोज गांव की एक युवती से जुड़ा है जो अपने ननिहाल चमन बीघा गांव में रहती थी. बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से गांव के ही एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती को रिश्तेदार के घर भेज दिया, लेकिन दोनों के बीच बातचीत बंद नहीं हुई. रविवार को युवती ने युवक से फोन पर बातचीत की, जिसकी जानकारी परिजनों को मिल गई. इसके बाद युवती के परिजन भड़क गए और आरोप है कि वे लाठी-डंडों से लैस होकर युवक के घर पर धावा बोल दिए. पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों ने घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई की, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. युवक के पिता के सिर पर गहरी चोट आई है.

ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो में चिड़ियाघर के पास बनेगा सबसे लंबा भूमिगत स्टेशन बनेगा, हर दिन 1.41 लाख यात्री करेंगे सफर

पीड़ितों ने बताया कि वे लोग किसी तरह खिड़की से निकलकर अपनी जान बचा पाए. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और लिखित शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस निगरानी बढ़ा रही है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}