trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02836285
Home >>BH jehanabad

जहानाबाद में मंत्री अशोक चौधरी ने की सीएम नीतीश की तारीफ, कहा- नेता ही नहीं समाज सुधारक भी हैं

जहानाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना विद्यासागर और मदन मोहन मालवीय जैसे समाज सुधारकों से की. उन्होंने सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अब लाभुकों को 1100 की राशि दी जा रही है.

Advertisement
अशोक चौधरी
अशोक चौधरी
Saurabh Jha|Updated: Jul 11, 2025, 09:44 PM IST
Share

जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ एक कुशल राजनेता नहीं बल्कि समाज सुधारक की भूमिका में भी हैं. अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की तुलना ईश्वर चंद्र विद्यासागर और मदन मोहन मालवीय जैसे महान समाज सुधारकों से की.

इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की राशि में बढ़ोतरी को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बताया कि पहले जहां लाभुकों को ₹400 दिए जाते थे, अब उस राशि को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है और बढ़ी हुई रकम सीधे सभी लाभुकों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है.

एनडीए छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और वहीं बने रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और विपक्ष जानबूझकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण (रिवीजन) पर दिए गए फैसले पर मंत्री ने कहा कि जेडीयू सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग दोनों के फैसले का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए आयोग ने यह कदम उठाया है और इस पर विपक्ष बेवजह अफवाह फैला रहा है.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की पार्टी में विद्रोह, दो MLA ने तेजस्वी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}