जहानाबाद: बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. ताजा मामला जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध किसान की खेत पटाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोहरइया पंचायत के मलहचक गांव की है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय शिवनंदन बिंद के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे शिवनंदन बिंद खाना खाने के बाद अपने खेत की सिंचाई (पटवन) के लिए गए थे. इसी दौरान घात लगाए कुछ अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. शिवनंदन बिंद की किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी, जिससे हत्या के कारणों को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. परसबिगहा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक खोखा और एक बुलेट बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की गहन जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!