Jehanabad Crime: बिहार के जहानाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली सोने की बिस्कुट दिखाकर लोगों से असली सोना ठगने का काम कर रहा था. इस गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जो पटना के सुल्तानगंज इलाके के रहने वाले हैं और बीते कई दिनों से जहानाबाद में सक्रिय थे. जानकारी के मुताबिक, मामला जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के पास का है. पकड़ाया गिरोह नकली सोने के बिस्कुट दिखाकर लोगों से असली सोना लेकर फरार हो जाता था.
यह भी पढ़ें: बगहा में बीजेपी नेता का बड़ा दावा, कहा- चुनाव से पहले टूट जाएगा महागठबंधन
इस संबंध में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि कुछ संदिग्ध लोग शहर के हॉस्पिटल मोड़ पर मौजूद हैं, जो ठगी की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से नकली सोने के बिस्कुट,मोबाइल और ठगी में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद की गई है.
वहीं पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले लोगों को सस्ते दामों में सोना बेचने का लालच देते थे. जब लोग भरोसा कर लेते थे, तो बदले में उनका असली सोना लेकर फरार हो जाते थे. एसडीपीओ ने बताया कि अभी तक ऐसे तीन मामले नगर थाना में दर्ज है, जो भोली भाली ग्रामीण महिलाओं को सोने की नकली बिस्किट दिखाकर उनके असली सोने के आभूषण की ठगी कर फरार हो जाते थे. फिलहाल, पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और क्या इससे पहले भी किसी को ठगा गया है. बहरहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!