जहानाबाद: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. जहानाबाद में भी पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर एवं ग्रामीण इलाके में तेज धूप एवं गर्मी के कारण आम लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग जरूरी काम होने पर बाहर निकल रहे हैं. वहीं धूप से बचने के लिए लोग अपने सिर पर छाता एवं गमछा तथा महिलाएं पल्लू रखकर निकल रही है. फिलहाल जहानाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गई है. ऐसी स्थिति में गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडाई का सहारा ले है तो कोई ठंडा पानी और पेड़ का सहारा ले रहा है.
इस भीषण गर्मी में गन्ने के जूस के दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग गन्ने के जूस से अपनी प्यास बुझा रहे है तो कुछ लोग पानी से. वहीं शहर की सड़कों पर आम दिनों की तरह ना तो वाहन चल रही है और ना ही आम आदमी भी पैदल चल रहा है. जिसे बहुत जरूरी कार्य है, वही सड़क पर निकल रहे हैं. चिलचिलाती धूप और गर्मी से हलकान लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से हम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बहुत जरूरी कार्य होने के बाद ही हम लोग सड़क पर निकल रहे हैं. वह भी अपने सिर पर गमछा अथवा छाता लेकर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 365 दिन गोभी की सब्जी... सीजन से ज्यादा ऑफ सीजन में कमाई करके विकास कर रहे अपना 'विकास'
तेज गर्मी पड़ने के बाबजूद भी शहर के चौक चौराहा पर जिला प्रशासन की ओर से ना तो पीने का पानी की व्यवस्था की गई है और न हीं आम लोगों को गर्मी से राहत देने के कोई उपाय किए गए हैं. जिसके कारण लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति सक्षम है वह पानी खरीदकर पी रहा है, लेकिन गरीब आदमी कैसे जिये? प्रशासन को चाहिए कि कम से कम चौक-चौराहों पर ठंडे पानी की टंकी या प्याऊ की व्यवस्था करें. वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था करें ताकि आमजन को थोड़ी राहत मिल सके. अन्यथा आने वाले दिनों में लू और गर्मी जनित बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ सकता है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!